कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के बोंड़ा-सूइया पंचायत अंतर्गत कौआदह गांव में रविवार की रात्रि बिच्छू दंश से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान गुड़िया देवी (19 वर्ष) पति संटु यादव ग्राम कौआदह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार गुड़िया देवी रविवार को दिन के करीब बारह बजे बहियार से घास का बोझा सिर पर लेकर घर आ रही थी. इसी दौरान घास के बोझा में छिपे बिच्छू ने उसके सिर में काट लिया. जख्मी गुड़िया देवी को परिजन केड़िया गांव स्थित दूबे मंदिर ले गये,
जहां करीब पांच घंटे रखने के बाद उसे घर लाया गया. घर में करीब साढ़े छह बजे अचानक फिर महिला की स्थिति नाजुक हो गयी. परिजन उसे आनन-फानन में लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक डा एसडी मंडल ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतका गुड़िया देवी को डेढ़ साल की एक पुत्री प्रियम भी है. घटना को लेकर मृतका के पिता खेमन यादव ग्राम बोंड़ा, ससुर दिलीप यादव सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.