कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को डायरिया से आक्रांत स्कूल की प्रधानमंत्री समेत तीन लोगों को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा किये गये प्राथमिक उपचार के बाद डायरिया पीड़ितों की स्थिति में सुधार हुआ.
डायरिया पीड़ितों में कटोरिया बाजार के थाना रोड निवासी राजेश कुमार गुप्ता की पुत्री नेहा रानी (12वर्ष) भी शामिल हैं. नेहा रानी आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया में गठित बाल संसद की प्रधानमंत्री भी है. इसके अलावा कांति देवी (25वर्ष) पति टीपन मंडल ग्राम बुढ़ीघाट व सुनील दास (26 वर्ष) पिता लालू दास ग्राम कठौन को भी डायरिया की चपेट में आने पर गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों के अनुसार सभी डायरिया पीड़ितों की स्थिति खतरे से बाहर है.