17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटोरिया-बांका मार्ग को किया जाम

आक्रोश . टूट कर गिरा हाइटेंशन तार, बाल-बाल बचे कई लोग कटोरिया के कठौन गांव के निकट हाइ टेंशन तार टूट कर गिर गया. इस दौरान करीब एक दर्जन से भी अधिक लोग बाल-बाल बच गये. गिरे तार से घास जलने लगे. घटना से आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ला लगा कर कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग को करीब […]

आक्रोश . टूट कर गिरा हाइटेंशन तार, बाल-बाल बचे कई लोग

कटोरिया के कठौन गांव के निकट हाइ टेंशन तार टूट कर गिर गया. इस दौरान करीब एक दर्जन से भी अधिक लोग बाल-बाल बच गये. गिरे तार से घास जलने लगे. घटना से आक्रोशित लोगों ने बांस-बल्ला लगा कर कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा. आंदोलनकारी लोग ग्यारह हजार वोल्ट के जर्जर तार को हटा कर केबुल तार लगाने की मांग कर रहे थे.
कटोरिया : प्रखंड के कठौन गांव के हरिजन टोला के निकट बुधवार की दोपहर करीब दो बजे अचानक जर्जर हाइ टेंशन तार टूट कर गिर गया. इस दौरान करीब एक दर्जन से भी अधिक लोग बाल-बाल बच गये. गिरे तार से जमीन की मिट्टी व घास जलने लगे. ग्रामीणों के सूचना पर बिजली काटी गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट बांस-बल्ला लगा कर कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा. आंदोलनकारी लोग ग्यारह हजार वोल्ट के जर्जर तार को हटा कर केबुल तार लगाने की मांग कर रहे थे.
खुले तार को हटा कर केबुल तार लगाने की मांग
आक्रोिशत ग्रामीणों को समझाते सीओ व थानाध्यक्ष.
दस नामजद व 25 अज्ञात पर दर्ज हुई प्राथमिकी
कठौन गांव के हरिजन टोला के निकट तार टूटने की घटना के बाद सड़क जाम करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने बताया कि सड़क जाम करने से आमजनों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. इस मामले में दस नामजद एवं पच्चीस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सड़क जाम करने वाले अन्य युवकों की पहचान करायी जा रही है. कांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जायेगा. ज्ञात हो कि जाम के दौरान अंचलाधिकारी द्वारा काफी समझाने के बावजूद आंदोलनकारी अपनी जिद पर अड़े हुए थे.
कई घरों के जले इलेक्ट्रॉनिक सामान
कठौन गांव के हरिजन टोला में अखिलेश दास के घर के निकट अचानक ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. इससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. सभी जान-बचा कर इधर-उधर भागने लगे. अखिलेश दास के घर श्राद्ध कार्यक्रम रहने के कारण काफी संख्या में महिला-पुरुष वहां जमा थे. तार टूटने के साथ ही अचानक आये हाई वोल्टेज से कई घरों में पंखा, बोर्ड, मीटर, मोबाइल, चार्जर, मोटर सहित हजारों मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गये.
इस घटना में रामकुमार दास, गुलाबी दास, देवकुमार दास, बबलू दास, योगेंद्र दास, ठाकुर दास, बालेश्वर दास, अखिलेश दास, टीपण दास आदि के घरों में काफी नुकसान हुआ. इससे पहले भी दो बार इस तरह की घटना हो चूकने से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश था.
जाम में डीडीसी भी फंसे
जाम में कटोरिया से बांका लौट रहे डीडीसी प्रदीप कुमार भी फंस गये. बाद वे रास्ता बदल कर आगे निकले. इस क्रम में करीब दो दर्जन से भी अधिक छोटी-बड़ी गाड़ियां फंसी रही. सवार यात्रियों को काफी कठिनाइयां हुई. घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता,
थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व सअनि सुरेश पंडित दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद अधिकारी आवागमन बहाल कराने में सफल हुए. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ऋषिकेश गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही जर्जर तारों को हटा कर केबुल तार लगा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें