सरकारी योजनाओं से लाखों रुपये खर्च कर बने बड़े-बड़े सरकारी भवन
Advertisement
लाखों खर्च के बावजूद बेकार पड़े हैं सरकारी भवन
सरकारी योजनाओं से लाखों रुपये खर्च कर बने बड़े-बड़े सरकारी भवन प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से खाली पड़ा है भवन कटोरिया : कटोरिया में विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाखों रुपये खर्च कर बड़े-बड़े सरकारी भवन बने हैं. लेकिन वे वर्षों से बेकार पड़े हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण नये-नये भवन सफेद हाथी […]
प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता से खाली पड़ा है भवन
कटोरिया : कटोरिया में विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाखों रुपये खर्च कर बड़े-बड़े सरकारी भवन बने हैं. लेकिन वे वर्षों से बेकार पड़े हुए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण नये-नये भवन सफेद हाथी मात्र बन कर रह गये हैं. यदि इसका सदुपयोग हो, तो आमजनों को इससे सुविधा ही मिलेगी.
10 लाख में बना मनरेगा भवन
रेफरल अस्पताल के प्रवेश द्वार पर ग्राम पंचायत कटोरिया का नवनिर्मित मनरेगा भवन का निर्माण करीब दो सालों पहले ही दस लाख रुपये से भी अधिक की राशि से किया गया है. इसमें पंचायत से संबंधित सभी रजिस्टर कंप्यूटराइज होकर इसमें रखने की योजना थी. पंचायत के लोगों को एक ही जगह पर सभी योजनाओं की जानकारी दी जाने की व्यवस्था होनी थी. यदि विभागीय अधिकारियों ने इस दिशा में दिलचस्पी दिखायी होती,
तो यहां नेट सिस्टम के साथ-साथ पंचायत की पूरी व्यवस्था हाइटेक हो जाती. लेकिन आज तक इस दिशा में पहल नहीं की गयी. नवनिर्मित भवन लावारिस स्थिति में पड़ा हुआ है.
कटोरिया का मनरेगा पंचायत भवन .
दूध शीतक केंद्र का निर्मित भवन.
डेढ़ साल से बेकार पड़ा है दुग्ध शीतक केंद्र भवन
कटोरिया में ग्रीन गोला के निकट करीब सात लाख रुपये की लागत से निर्मित दूध शीतक केंद्र भवन भी डेढ़ सालों से बेकार पड़ा हुआ है. इस भवन में आज तक विभागीय अधिकारियों ने दूध शीतक केंद्र की स्थापना की दिशा में पहल नहीं की. इस कारण क्षेत्र के पशुपालक उत्पादन होने वाले दूध को लेकर घर-घर बेचने को मजबूर हैं. डेयरी का कारोबार भी कटोरिया में प्रसारित नहीं हो पाया है. इस दिशा में भी लोकसभा व विधानसभा स्तर के जनप्रतिनिधियों को पहल करने की आवश्यता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement