कटोरिया : भारतीय जनता पार्टी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को कटोरिया बाजार में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने किया. तिरंगा यात्रा में शामिल करीब दो दर्जन बाइक पर सवार भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कटोरिया बाजार से लेकर करझौंसा चौक तक मार्च किया. इस क्रम में सभी ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ व ‘जय हिंद’ के नारे लगा रहे थे. सभी कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लिये थे,
जबकि सिर पर भाजपाई टोपी व गले में पार्टी का पट्टा बांधे हुए थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटोरिया के पूर्व विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने कहा कि भारत देश के सभी लोग देश में शांति, तरक्की व आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में एक साथ हैं. इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, राजकुमार वर्णवाल, सीताराम साह, अमित साह, विश्वजीत झा, गुरूशरण वर्णवाल, संतोष कुमार सुमन, रिंकु कुमार राज, आकाश कुमार, अभीनित आनंद, कार्तिक दास, सोनेलाल किस्कू, प्रधान सोरेन आदि मौजूद थे.