Advertisement
दुर्घटनाओं में कांवरिया सहित एक दर्जन जख्मी
रजौन में ऑटो पलटा में आधा दर्जन कांवरिया जख्मी रजौन : कांवरियों से लदी एक ऑटो भागलपुर-हॅसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में छह कांवरिया बुरी तरह जख्मी हो गये जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. जख्मियों का ईलाज रजौन पीएचसी में कराये जाने […]
रजौन में ऑटो पलटा में आधा दर्जन कांवरिया जख्मी
रजौन : कांवरियों से लदी एक ऑटो भागलपुर-हॅसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में छह कांवरिया बुरी तरह जख्मी हो गये जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. जख्मियों का ईलाज रजौन पीएचसी में कराये जाने के बाद बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. जख्मी कांवरिया बाबा बासुकीनाथ से पूजा कर वापस अपने घर किशनगंज जिले के कबरा चपरासी लौट रहे थे.
स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से रजौन अस्पताल लाया गया. जख्मियों में हरा देवी, अर्जुन साह, विक्की कुमार, चुनचुन देवी पति सुरेश दास, मीना देवी पति छोटेलाल साह के नाम शामिल है. रजौन पुलिस ऑटो को जब्त कर थाने ले आयी है. वहीं रजौन कुटिया के समीप एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में एक महिला भी चपेट में आ गयी . जिसमें दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. जख्मी महिला दानी देवी भूसिया गांव के देवेन्द्र पासवान की पत्नी बतायी जाती है. जबकि मोटरसाइकिल सवार 20 वर्षीय प्रभाष कुमार रजौन हरिजन टोला निवासी वाल्मिकी दास का पुत्र है. दोनों का ईलाज रजौन अस्पताल में कराये जाने के बाद गंभीर स्थिति में भागलपुर रेफर किया गया.
महिला सहित दो घायल
बौंसी. बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर मरचुन जंगल के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना शुक्रवार दोपहर की है. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों जख्मियों को बौंसी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के बाद तीनों को बेहतर चिकित्सा हेतु बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सभी घायल बौंसी थाना क्षेत्र के गोलहट्ठी गांव के रहने वाले हैं. घायलों में जगदीश दास की पत्नी गीता देवी, कुंदन एवं मनोज दास शामिल है. स्थानीय लोगों के अनुसार बाईक सवार तीनों लोग श्यामबाजार स्थित यूको बैंक जा रहे थे. मरचुन जंगल के पास विपरीत दिशा से आ रही साइकिल सवार को बाईक से ठोकर लगने के बाद बाईक का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार में आ रही बाईक सड़क पर पहले से खड़ी एक ट्रक से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की सर और आंख बुरी तरह घायल हो गयी. वहीं बाईक चला रहे युवक और बैठे युवक के सर में गंभीर चोट आयी है. घायलों में महिला की हालत को चिकित्सक ने नाजुक बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement