बांका : गुरुवार को जिलाधिकारी नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक से मिल कर उनकी बातों को सूना. समाहरणालय स्थित सभाभवन में जिलाधिकारी डाॅ निलेश देवरे ने अभिभावकों से मिलकर उनके बच्चों के विचार को जाना. इस दौरान कई अभिभावकों ने विद्यालय की समस्या को उनके समक्ष रखा.
जिसे जिलाधिकारी ने जल्द हल करने की बात कही. मालूम हो कि पिछले दिनों नवोदय विद्यालय के छात्र विद्यालय के प्राचार्य और विद्यालय में कार्यरत नर्स से काफी खफा थे. उनके खिलाफ बच्चों ने काफी हंगामा और प्रदर्शन किया था. छात्र उसके बाद भी प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद बांका के जिलाधिकारी डाॅ देवरे, अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार पहुंच कर बच्चों से बात की थी. जिलाधिकारी ने 14 अगस्त तक विद्यालय बंद करने के आदेश तक दिये थे.