27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़े में पेंशनधारियों को मिली नोटिस

117 नि:शक्तता पेंशनधारियों को नोटिस देकर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रमाण पत्रो की जांच के लिए बुलाया गया है बेलहर : प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के नि:शक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आ रहा है. जिला के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 117 नि:शक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को नोटिस कर […]

117 नि:शक्तता पेंशनधारियों को नोटिस देकर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रमाण पत्रो की जांच के लिए बुलाया गया है

बेलहर : प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के नि:शक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आ रहा है. जिला के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा 117 नि:शक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को नोटिस कर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को उन सभी के प्रमाण पत्रों की जांच के लिया बुलाया गया था.
जिस पर सभी लाभुक काफी आक्रोशित दिखे तथा लाभुक दिलीप शर्मा, आरती कुमारी, नकुल साह, वीरेंद्र यादव, सुनीता देव, सन्नी कुमार, मोहम्मद इरफान, अहमद मियां, रवि राज कुमार, सिकंदर साह, आत्मानंद ठाकुर, सावित्री देवी, रविंद्र प्रसाद सिंह, अनिरुद्ध मंडल, नंदनी कुमारी आदि ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि पेंशन की स्वीकृति के समय पंचायत सचिव एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मी को हम लोग सभी कागजात जमा किये थे.
उसके बाद प्रखंड एवं जिला के अधिकारियों के द्वारा जांच पड़ताल के बाद ही हमारी पेंशन की स्वीकृति हुई है. उसके बाद भी हम लोगों के पेंशन को गलत साबित करने के लिए किसी राजनीतिक के तहत फंसाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार डुमरिया पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सरिता देवी के द्वारा उम्र छुपाकर वृद्धा पेंशन लेने तथा निर्वाचन के समय में कम उम्र देने के मामले में जांच के बाद उससे वृद्धा पेंशन की राशि रिकवरी होने के बाद इस पंचायत में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले में फर्जीवाड़ा की आशंका लगायी जा रही थी. जिस पर इसी पंचायत के कई लोगों ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत एवं लोक शिकायत निवारण में आवेदन देकर इसकी जांच की मांग की थी. इस पंचायत में 2014 -15 एवं 2015 -16 में बने नि:शक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामला में गड़बड़ी हुई है.
इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पांडेय ने बताया कि बिहार सरकार मुख्य सचिव के द्वारा दी गयी पत्र के आदेश पर पूरे प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अयोग्य पात्र को चिन्हित कर उसे हटाया जाना है. इसी को लेकर इन सभी पेंशनधारियों को प्रमाण पत्र जांच के लिए जमा करायी गयी. इसके लिए डुमरिया पंचायत के 117 पेंशनधारियों को नोटिस दिया गया था. जिस पर 40 पेंशनधारी ने अपना प्रमाणपत्र जमा किया. वही उन्होंने बताया कि इसके बाद झिकुलिया पंचायत के भी पेंशनधारियों की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें