35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकली विष्णु की प्रतिमा

खुशखबरी. मंदार शिखर पर हो रही थी सफाई मंदार पर्वत शिखर पर साफ सफाई के दौरान भगवान विष्णु की आदमकद प्रतिमा निकली. यह प्रतिमा पर्वत में ही उकेरी हुई है. प्रतिमा को स्थानीय साधु संत भगवान का वराह अवतार बता रहे हैं. देखने में प्रतिमा काफी सुंदर प्रतीत हो रही है. बौंसी : धार्मिक दृष्टिकोण […]

खुशखबरी. मंदार शिखर पर हो रही थी सफाई

मंदार पर्वत शिखर पर साफ सफाई के दौरान भगवान विष्णु की आदमकद प्रतिमा निकली. यह प्रतिमा पर्वत में ही उकेरी हुई है. प्रतिमा को स्थानीय साधु संत भगवान का वराह अवतार बता रहे हैं. देखने में प्रतिमा काफी सुंदर प्रतीत हो रही है.
बौंसी : धार्मिक दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण मंदार पर्वत शिखर पर साफ सफाई के दौरान भगवान विष्णु की आदमकद प्रतिमा निकली जो कि पर्वत में ही उकेरी गयी है.
इस प्रतिमा को स्थानीय साधु संत के द्वारा भगवान का वराह अवतार बताया जा रहा है. देखने में प्रतिमा काफी सुंदर प्रतीत हो रही है. पर्वत शिखर पर काशी विष्वनाथ मंदिर के ठीक नीचे भगवान की प्रतिमा निकली है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पर्वत पर जमे मिट्टी बारिश का पानी से बह गया जिसके बाद उक्त आकृति निकली. आकृति को देखते ही मंदार पर आये लोगों की नजर उसपर पड़ी. पानी से मिट्टी को जब साफ किया गया तो आदमकद भगवान की प्रतिमा निकली.
प्रतिमा देखने के लिए पहुंच रहे लोग
पर्वत पर काशी विश्वनाथ मंदिर में रह रहे पंडित रुपेश भारद्वाज ने बताया कि उक्त प्रतिमा भगवान विष्णु के वराह अवतार का है. जो समुंद्र से निकलकर जा रहे हैं. ऐसा प्रतिमा कहीं अन्यत्र नहीं है. उधर भगवान के प्रतिमा के निकलने की खबर सुनते ही मंदार पर श्रद्घालुओं का आना आरंभ हो गया है. लोग प्रतिमा का अवलोकन करने मंदार पहुंच रहे हैं. इसी जगह पर पर्वत में ही कुछ लिखावट भी है जिसे कोई पढ़ नहीं पा रहा है. कौन सी भाषा में है यह फिलहाल पता नहीं चल पा रहा है. मालूम हो कि मंदार पर्वत पर देवी देवताओं के प्रतिमाएं चारों ओर फैली हुई है. मंदार पर्वत का उपयोग समुंद्र मंथन में मथानी के तौर पर देव व दानवों ने किया था तब से इस पर्वत का वखान पुराणों में हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें