डीपीओ ने आधा दर्जन विद्यालयों का किया निरीक्षण
Advertisement
गायब मिले तीन शिक्षक मांगा जवाब .
डीपीओ ने आधा दर्जन विद्यालयों का किया निरीक्षण बांका, कटोरिया तथा चांदन प्रखंडों के आधा दर्जन स्कूलों की हुई जांच डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने विद्या अनुपस्थित शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण बांका : मंगलवार को बांका, कटोरिया एवं चांदन प्रखंडों के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान शास्वतानंद झा ने किया. […]
बांका, कटोरिया तथा चांदन प्रखंडों के आधा दर्जन स्कूलों की हुई जांच
डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने विद्या अनुपस्थित शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
बांका : मंगलवार को बांका, कटोरिया एवं चांदन प्रखंडों के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान शास्वतानंद झा ने किया. इस दौरान विद्यालय से अनुपस्थित दो शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बांका प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रामपुर के निरीक्षण के दौरान पदस्थापित तीन शिक्षकों में एक शिक्षिका प्रीति कुमारी ही उपस्थित पायी गयी. बताया गया कि विद्यालय प्रधान का निधन कुछ दिन पूर्व हो गया है एवं एक वरीय शिक्षिका रेखा कुमारी पंद्रह दिनों से बगैर सूचना के विद्यालय नहीं आ रही है.
इस पर जब बीआरसी से पूछा गया तो बताया गया कि वह मेडिकल अवकाश पर हैं. उसके बाद प्राथमिक विद्यालय जमुआ एवं प्राथमिक विद्यालय अमरपुर की जांच की गयी. जहां सब कुछ समान्य था. प्राथमिक विद्यालय धबौनी चांदन की जांच में दो शिक्षक उपस्थित पाये गये. शिक्षकों से जब पंजी की मांग की गयी तो वो पंजी दिखाने में असमर्थ थे. खाना की गुणवत्ता सही नहीं थी. खाना में पानी की मात्रा ज्यादा थी.
विद्यालय में 103 बच्चे नामांकित हैं जिनमें मंगलवार को 65 बच्चे की उपस्थिति बनी थी. इनमें से 40 बच्चे ही उपस्थित थे. 25 बच्चों की उपस्थिति गलत तरीके से बनाकर एमडीएम में गड़बड़ी करने की बात सामने आयी. प्रोन्नत मध्य विद्यालय सिकटिया उर्दू की जांच में दो शिक्षक बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये. साथ ही एमडीएम में भी गड़बड़ी पायी गयी.
एमडीएम मीनू के अनुसार नहीं था. उपस्थित शिक्षकों से जब पंजी की मांग की गयी तो शिक्षक ने बताया कि जो शिक्षक अनुपस्थित हैं पंजी उन्हीं के पास है. इसके अलावा कन्या मध्य विद्यालय चांदन की भी जांच की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement