बेलडीहा गांव के समीप धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर ट्रक के कुचल कर डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने खलासी को बंधक बना कर उसकी पिटाई कर दी. धोरैया-पंजवारा मुख्य पथ को दिन भर जाम रखा.
Advertisement
विरोध. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया रोड जाम
बेलडीहा गांव के समीप धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर ट्रक के कुचल कर डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने खलासी को बंधक बना कर उसकी पिटाई कर दी. धोरैया-पंजवारा मुख्य पथ को दिन भर जाम रखा. धोरैया : धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर बेलडीहा गांव के समीप […]
धोरैया : धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग पर बेलडीहा गांव के समीप सोमवार को दिन के करीब दस बजे एक ट्रक के कुचलने से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने बच्ची की शव को बीच सड़क पर रख धोरैया-पंजवारा मुख्य पथ को दिन भर जाम रखा. हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार होने में सफल रहा जबकि खलासी कोडरमा जिले के सलायडी इनरवा निवासी गोविंद यादव को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने खलासी के साथ मारपीट भी की. मृतक बच्ची बेलडीहा ग्राम निवासी रंजीत सिंह की पुत्री नंदा है.
कैसे हुई घटना: बच्ची की मां पूजा देवी ने बताया कि उसकी पुत्री गांव के ही पड़ोसी के घर से वापस अपने घर सड़क पार कर लौट रही थी तभी पंजवारा की तरफ से आ रही धान लदा ट्रक असंतुलित होकर बच्ची का पैर व कमर बुरी तरह से कुचलने दिया. ग्रामीणों द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धोरैया लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी.
सड़क जाम करते ग्रामीण व इनसेट में बंधक बना खलासी.
सड़क के बीच गड्ढे, हो रहे हादसे
बाद में बच्ची का शव वापस गांव लाकर ग्रामीणों ने दोपहर बाद शव को सड़क पर रख मुख्य मार्ग को पूरी तरह से जाम कर दिया. ग्रामीण विधानचंद्र सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, अशोक पाठक, मिहिलाल यादव, उमेश साह, रमण मिश्रा, हरेन्द्र सिंह, सुमन मिश्र आदि ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के संवेदक की मनमानी से ऐसी दुर्घटनाएं रोज हो रही है. वर्षों से सड़क का निर्माण काफी घटिया गति से हो रहा है. सड़क के बीचों बीच बने विशालकाय गड्ढे से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
देर शाम टूटा जाम
सूचना पर धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम, सअनि सुदय यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्द बयान के उपरांत दोषी को जेल भेजा जायेगा. दिन भर की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम जाम तुड़वाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement