पीएचसी बाराहाट में सोमवार को रोगी व उनके परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान सभी चिकित्सकों पर मनमरजी के अनुसार ड्यूटी कर मरीजों को परेशान करने का आरोप लगा रहे थे.
बाराहाट : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में इन दिनों इलाज को पहुंचे रोगी चिकित्सकों की कार्यशैली से परेशान हैं. एक तो चिकित्सक अस्पताल समय पर पहुंचते नहीं और अगर पहुंच भी गये तो अपने समय पर ड्यूटी से नदारत मिलते हैं.
चिकित्सकों की मनमर्जी के कारण सोमवार को अस्पताल में मौजूद सैकड़ों मरीजों व उनके परिजनों ने हंगामा किया. इससे पूरा अस्पताल परिसर तकरीबन दो घंटे तक आक्रोशित लोगों के कब्जे में रहा.
क्या है मामला: सोमवार की सुबह लोग अपने इलाज के लिए बाराहाट अस्पताल पहुंचे. और सरकारी परचा कटा कर चिकित्सक का इंतजार करने लगे.
इस दौरान सुबह के आठ बजे से दोपहर के दो बजे तक रोस्टर के मुताबिक डॉ संगीता मेहता की ड्यूटी बतायी जा रही थी. लेकिन दोपहर के एक बजे तक मरीजों की संख्या तकरीबन एक सौ के ऊपर थी और चिकित्सक नदारद थे. थक हार कुछ लोग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके झा से उनके आवास पर मिल कर रोगी देखने की मिन्नत की. लेकिन उन्होंने रोस्टर का हवाला देते हुए इलाज से इनकार किया. इसके बाद जमा रोगियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया. इस बीच एक रोगी ने जिलाधिकारी को फोन पर सूचना दी. तब कुछ देर बाद डॉ पीके झा अस्पताल परिसर पहुंचे और रोगियों का इलाज आरंभ किया.
कहते हैं अधिकारी
सोमवार को रोस्टर के मुताबिक डॉ संगीता मेहता की ड्यूटी रहती है, लेकिन महिला चिकित्सक किसी की नहीं सुनती. उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कई बार सीएस को भी लिखा जा चुका है.
डॉ पीके झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी