लापरवाही . बेतरतीब निर्माण से गहरायी जलजमाव की समस्या
Advertisement
जी का जंजाल बना नाला निर्माण
लापरवाही . बेतरतीब निर्माण से गहरायी जलजमाव की समस्या शहर के पुरानी ठाकुरबाड़ी-आजाद चौक रोड में बन रहा नाला क्षेत्र के लोगों के लिए जी का जंजाल बन कर रह गया है. फिलहाल इससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बांका : शहर के पुरानी ठाकुरबाड़ी-आजाद चौक रोड में बन रहा नाला क्षेत्र के […]
शहर के पुरानी ठाकुरबाड़ी-आजाद चौक रोड में बन रहा नाला क्षेत्र के लोगों के लिए जी का जंजाल बन कर रह गया है. फिलहाल इससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
बांका : शहर के पुरानी ठाकुरबाड़ी-आजाद चौक रोड में बन रहा नाला क्षेत्र के लोगों के लिए जी का जंजाल बन कर रह गया है. इस नाले से जल निकासी कहां तक संभव हो पाएगी यह तो बाद की बात है, लेकिन फिलहाल इसकी वजह से इस रोड के किनारे बसे मोहल्लों और पुरानी अस्पताल परिसर में जलजमाव एक बड़ी समस्या बन गयी है. सड़कों की हालत खस्ता कर दी गयी है सो अलग. स्थिति यह है कि इस नाले की वजह से जगह-जगह संपर्क पथ तोड़ दिया गया है. कहीं पुल का निर्माण किया गया है तो कहीं नहीं. जहां पुल का निर्माण किया गया है
वह भी इस तरह कि लोगों का उस होकर आना जाना मुश्किल है. नाला निर्माण की वजह से सबसे बड़ी परेशानी पुरानी अस्पताल परिसर के उत्तरी हिस्से में अवस्थित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यालयों के आसपास भीषण जलजमाव को लेकर है. यह जलजमाव करीब एक महीने से ज्यादा समय से है. जलजमाव की वजह से पुरानी अस्पताल परिसर में बदबू और सड़ांध उत्पन्न हो रही है. जलजमाव वाले हिस्से में कीड़े ऊपर उठने लगे हैं. इस होकर मोहल्ले के लोगों का आना जाना बंद हो गया है. वहीं अस्पताल परिसर में जिला यक्ष्मा केंद्र, विश्व स्वास्थ संगठन कार्यालय, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय आदि में कर्मचारियों का दिन भर काम करना मुहाल हो रहा है. उधर पुरानी ठाकुरबाड़ी के पीछे भी सड़क को बदहाल कर रखा गया है. सड़क पर मिट्टी का बिखराव हो जाने से हल्की वर्षा में भी भीषण कीचड़ उत्पन्न हो रहा है, जिससे लोगों का इस मार्ग पर चलना मुश्किल है. खास बात यह है कि पुरानी ठाकुरबाड़ी- आजाद चौक रोड के किनारे करीब 5 हजार की आबादी वाला मोहल्ला बसा है. इन्हें कचहरी रोड तक पहुंचने के लिए जगह-जगह क्रॉस रोड का सहारा लेना पड़ता है.
इनमें पुरानी अस्पताल परिसर होकर, पुरानी ठाकुरबाड़ी होकर, जिला परिषद मार्केट होकर आदि क्रॉस पथ शामिल हैं. लेकिन सर्वाधिक आवागमन अस्पताल के पीछे के रोड से होता है. किन्तु बेतरतीब नाला निर्माण ऊपर से इस से भी ज्यादा बेतरतीब पुलिया निर्माण के कारण अस्पताल परिसर पूरी गहराई में हो गया है जिससे ना तो लोग इस होकर आना-जाना कर पाते हैं और ना ही ठीक से सांस ले पाते हैं. क्योंकि नाला की दीवार ऊंची हो जाने की वजह से अस्पताल परिसर का पानी नहीं निकल पाता और भीषण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय लोगों ने सामूहिक रूप से अधिकारियों को भी इस बारे में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन लोगों को परेशानी हो रही है इससे किसी को कोई मतलब नहीं. अधिकारी भी इस मुद्दे पर मौन है. लोग परेशान हैं तो अपनी बला से.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement