भागलपुर/कटोरिया/बांका : वैसे तो श्रावणी मेला का शुभारंभ तीन दिनों बाद यानि 20 जुलाई से होगा, लेकिन बांग्ला पांचांग के अनुसार सावन का महीना 17 जुलाई से ही शुरू हो रहा है. बांग्ला सावन की पहली तिथि को बाबाधाम में जलार्पण के लिए कांवरिया पथ में बंगाल क्षेत्र के शिवभक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है.
उत्तरवाहिनी गंगा सुल्तानगंज से कांवर में शुक्रवार को जल भर कर चलने वाले कांवरियों का जत्था शनिवार को कटोरिया क्षेत्र पहुंच गया है. क्षेत्र के जिलेबिया मोड़, शिवलोक, आमाटील्हा, अबरखा, सतलेटवा, तरपतिया, विश्वकर्मा नगर, कुरावा, तुलसीवरण, राजबाड़ा, देवासी, इनारावरण आदि जगहों पर बंगाल के महिला-पुरूष श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिखा. हालांकि श्रावणी मेला के शुरू होने से पहले कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को कच्ची कांवरिया पथ में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. फिलवक्त कूचबिहार, दार्जलिंग, सिक्किम, गंगटोक, कोलकाता, आसनसोल, वर्द्धमान आदि क्षेत्रों के कांवरिया कांवर यात्रा कर रहे हैं.
कूचबिहार के चकबाजार के कांवरिया श्यामल घोष, श्याम नंदी, बप्पा साहा, गौतम घोष, समर गोस्वामी, चंदन दे, सुकमल दत्त आदि ने बताया कि वे लोग बांग्ला सावन की पहली तिथि को बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करेंगे. कांवरियों ने बताया कि अभी सभी जगहों पर शौचालय की सेवा शुरू नहीं होने से परेशानी हो रही है. दुकानों की कमी के कारण महंगे दामों में जरूरी सामान खरीदने पड़ रहे हैं.