बौंसी : बौंसी-हंसडीहा मार्ग पर भलजोर के समीप बौंसी हंसडीहा मार्ग पर चार मवेशियों के शव को सड़क किनारे अज्ञात लोगों ने फेंक दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने मवेशियों के शव को भलजोर के समीप सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि इससे पूर्व में भी इसी जगह पर मरे हुए मवेशियों को कहीं से लाकर फेंक दिया गया था.
इसकी मुख्य वजह इस मार्ग पर हो रही पशु तस्करी है. इसके रोकथाम के लिए प्रशासन कोई कदम नहीं उठाता. उधर घटना की सूचना पाकर बौंसी पुलिस ने भलजोर पहुंच कर लोगों को समझाया और जाम को हटवाया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया था. और वाहनों की कतार लगी हुई थी. मालूम हो कि इन दिनों इस मार्ग पर पशु तस्करी चरम पर है और वाहन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.