कांवरिया पथ की मरम्मत. गड़बड़ी को लेकर प्रशासन गंभीर, दी चेतावनी
Advertisement
मानक के अनुरूप किया जाये काम
कांवरिया पथ की मरम्मत. गड़बड़ी को लेकर प्रशासन गंभीर, दी चेतावनी कांवरिया पथ की मरम्मत को लेकर प्रशासन और संविदा कंपनी आमने-सामने है. प्रशासन की हिदायत के बाद भी कांवरिया पथ की मरम्मत की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है. अब सीधी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. बांका : कांवरिया पथ की मरम्मत […]
कांवरिया पथ की मरम्मत को लेकर प्रशासन और संविदा कंपनी आमने-सामने है. प्रशासन की हिदायत के बाद भी कांवरिया पथ की मरम्मत की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है. अब सीधी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
बांका : कांवरिया पथ की मरम्मत के नाम पर किये जा रहे काम को लेकर प्रशासन और संविदा कंपनी आमने-सामने है. प्रशासन की तमाम हिदायत और चेतावनी के बाद भी कांवरिया पथ की मरम्मत को लेकर चल रहे काम की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है. इस मुद्दे पर बांका के अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त तक गंभीर हैं. उन्होंने अब सीधी कार्रवाई की चेतावनी संविदा एजेंसी को दी है. कांवरिया पथ पर महीन बालू बिछाने का करार संविदा एजेंसी से है.
लेकिन पथ पर पथरीली मिट्टी बिछायी जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने एक सप्ताह पूर्व कांवरिया पथ की जांच में इस गड़बड़ी को उजागर किया था. उन्होंने इस बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा था. साथ ही संविदा एजेंसी को भी नोटिस कर काम में सुधार लाने की हिदायत की थी. लेकिन स्थिति फिर भी नहीं सुधरी. दो दिन पूर्व प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने भी कांवरिया पथ का निरीक्षण कर पथ की मरम्मत और इस पर बिछाये जा रहे बालू की गुणवत्ता में गड़बड़ी पकड़ी थी. उन्होंने एक बार फिर अपने स्तर से भी संविदा एजेंसी को काम की गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत की.
कमिश्नर ने कहा कि वह अधिकारियों के साथ 16 जुलाई को कांवरिया पथ पर पैदल नंगे पांव चल कर पथ पर बिछाये गये बालू की गुणवत्ता की जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि संवेदक भी नंगे पांव कांवरिया पथ पर पैदल चलेंगे. करीब 84 किलोमीटर कांवरिया पथ में बालू बिछाये जाने का काम है. लेकिन इन दो दिनों में कमिश्नर के आदेश के बाद भी संवेदक एजेंसी की मनमानी बदस्तूर जारी है. कांवरिया पथ पर कंकड़युक्त मिट्टी और मोटे बालू बिछाये जा रहे हैं. वह भी मानकों के अनुरूप नहीं. इससे प्रशासनिक पदाधिकारी क्षुब्ध हैं और अब सीधी कार्रवाई का मन बना रहे हैं.
इसकी चेतावनी उन्होंने पूर्व में ही एजेंसी को दे रखी है. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार कुमार चौधरी तथा अनुमंडल दंडाधिकारी अविनाश कुमार ने स्पष्ट कहा है कि कांवरिया पथ में नंगे पांव पैदल चलने वाले कांवरियों को किसी भी स्थिति में असुविधा न हो यह सुनिश्चित कराना प्रशासन का लक्ष्य है. प्रशासन इस बार किसी भी स्थिति में इस मामले में कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है. इसके लिए प्रशासन को जो भी बन पड़ेगा, करने के लिए तैयार है.
84 किलोमीटर कांवरिया पथ में बिछेगा बालू
2.93 करोड़ का है कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का काम
सुल्तानगंज से बाबा धाम तक कांवरिया पथ की दूरी करीब 105 किलोमीटर है. इनमें से 84 किलोमीटर बांका जिले की सीमा के अंदर पड़ता है. संविदा एजेंसी को इसी 84 किलोमीटर कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का ठेका प्राप्त है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्राक्कलन के मुताबिक कांवरिया पथ पर 15 फीट की चौड़ाई में 3 इंच बालू की मोटी परत बिछानी है. यह बालू बिल्कुल महीन होनी चाहिए ताकि कांवरियों को नंगे पांव पैदल चलने में कोई कठिनाई न हो. यह काम 2.93 करोड़ का है.
सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई सुनिश्चित: एसडीओ
कांवरिया पथ पर बालू मुफ्त नहीं बिछाया जा रहा है. अगर संविदा एजेंसी प्राक्कलन में तय किये गये मानकों के अनुरूप कांवरिया पथ पर बालू नहीं बिछाता है तो कानूनी कार्रवाई संबंधित एजेंसी के विरुद्ध की जायेगी. इसके लिए बार-बार संविदा एजेंसी को हिदायत की जा चुकी है. अगर फिर भी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो कार्रवाई सुनिश्चित है.
– अविनाश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बांका
अनुमंडल पदाधिकारी की जांच में उजागर हुई गड़बड़ी
संविदा एजेंसी को दी कड़ी चेतावनी
16 जुलाई को अधिकारियों और संवेदक के साथ नंगे पांव कांवरिया पथ पर चल कर प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे स्थिति की समीक्षा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement