धोरैया : रविवार रात धोरैया के विशनपुर हरिजन टोला में 23 वर्षीय युवक मुकेश दास जिसने अपनी दुनिया भी नहीं बसाई थी प्रेम प्रसंग में उसके सीने में दो गोलियां दाग हमेशा के लिये उसे मौत की नींद सुला दिया गया. इसके पूर्व सात मार्च को रब्बीडीह निवासी इंटर के छात्र रोबिन दास की भी हत्या प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के पिता द्वारा स्लाइन की टूटी बोतल से गला रेतकर कर दी गयी थी.
वहीं बीते वर्ष देवदांड गांव में भी छठ पूजा के दौरान भागलपुर जिले के अमडंडा थाना क्षेत्र के एक युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में कर दी गयी थी. इसके अलावा 2014 में धोरैया थाना क्षेत्र के लहोरिया निवासी बिक्कु उर्फ नुनुआ की भी हत्या गला दबाकर कर दी गयी थी. इन सभी मामलों में प्राय: प्रेमिका के परिजनों ने ही विलेन की भूमिका निभायी थी. इधर, विशनपुर गांव स्थित मृतक मुकेश दास के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. उसकी मां अपने रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने गयी थी. पुत्र के मौत की सूचना से वह भी बदहवाश हो गयी है. प्रेम प्रसंग में लगातार इस तरह की हो रही घटनाओं से क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं.