कटोरिया : रेफरल अस्पताल में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगातार दूसरे माह निर्धारित तिथि पर गर्भवती माताओं की जांच के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मेडिकल टीम द्वारा कुल 95 गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच की गयी. देश में मातृ-मृत्यु दर व शिशु-मृत्यु दर को नियंत्रित करने के उद्देश्य से इस अभियान का शुभारंभ जून महीना में हुआ था.
इस अभियान में गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की जाती है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ योगेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि हाइ रिस्क प्रेगनेंसी (जोखिम वाला गर्भावस्था) को चिंह्नित कर उसे उचित संस्थान में प्रसव के लिए प्रबंध करना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. स्वास्थ्य जांच के बात गर्भवती माताओं को जोखिम के संबंधों में परामर्श भी दिया गया. सभी गर्भवती माताओं को चिकित्सकों ने खान-पान, साफ-सफाई एवं परिवार-नियोजन व बच्चों में अंतर रखने से संबंधित उचित मशवरा भी दिया.
गर्भवती महिलाओं का प्रसव संबंधित सभी पैथोलॉजिकल जांच जैसे एचआइवी, हीमोग्लोबिन, यूरिन सुगर, प्रोटीन, बीपी, हाइट, वेट, हेपेटाइटिस बी, एल्बोमीन, वीडीआरएल, ब्लड-ग्रुप आदि नि:शुल्क किया गया. शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह, डा नरेश प्रसाद, डा दीपक भगत, एएनएम निशा प्रिया, स्वास्थ्यकर्मी जयप्रकाश सिंह, संजीत कुमार, दिनेश कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी.