28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगल के रास्ते बांका आ रही शराब

अपराध. झारखंड से हो रही बांका जिले में अवैध शराब की तस्करी जंगलों- पगडंडियों के रास्ते बांका जिले में बड़े पैमाने पर झारखंड से अवैध शराब पहुंच रही है. पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है. अवैध शराब की बरामदगी भी हो रही है. बांका : राज्य सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी […]

अपराध. झारखंड से हो रही बांका जिले में अवैध शराब की तस्करी
जंगलों- पगडंडियों के रास्ते बांका जिले में बड़े पैमाने पर झारखंड से अवैध शराब पहुंच रही है. पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है. अवैध शराब की बरामदगी भी हो रही है.
बांका : राज्य सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी की घोषणा और इसे हर हाल में लागू करने के लिए कठोर कानून लाए जाने के बाद भी बांका जिले में शराब का अवैध कारोबार थमा नहीं है. इस जिले में हर रोज अवैध शराब कारोबारियों के पकड़ाने तथा बड़े पैमाने पर हो रही शराब की बरामदगी से यह बात उजागर हो रही है.
इसकी वजह इस जिले की दक्षिणी और पूर्वी सीमा झारखंड से लगी होने को बताया जा रहा है. और यह सच भी है. बांका जिले की आधी सीमा झारखंड से लगी है. जिले के दक्षिण देवघर और पूरब गोड्डा जिले में शराब की खरीद बिक्री और सेवन पर कोई रोक नहीं है. इन जिलों से बांका तक पहुंच बेहद आसान भी है. मुख्य मार्ग को छोड़ भी दें तो जंगलों और पगडंडियों के रास्ते आसानी से शराब तस्कर झारखंड से माल लेकर बांका जिले में प्रवेश कर रहे हैं. झारखंड क्षेत्र से जिले में शराब की तस्करी को रोकने के लिए मुख्य मार्गो पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं.
पुलिस का दावा है कि इस चेक पोस्टों पर रात और दिन वाहनों की चेकिंग और अवैध शराब कारोबारियों की पड़ताल की जा रही है. लेकिन यही काफी नहीं है. अवैध शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर और उनकी आंखों में धूल झोंककर लगातार इस जिले में शराब की खेप पहुंचा रहे हैं. बांका गोड्डा रोड पर पंजवारा से आगे झारखंड की सीमा पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. इधर बांका हंसडीहा मार्ग पर भी भलजोर के समीप चेक पोस्ट बनाया गया है, जबकि बांका देवघर मार्ग में दर्दमारा के समीप इसी उद्देश्य चेकपोस्ट लगाया गया है. लेकिन रास्ते और भी हैं जिनके जरिए बांका जिले में झारखंड से अवैध शराब पहुंचाई जा रही है.
पुलिस भी मानती है कि दूसरे रास्तों से यहां शराब लाने का विकल्प तस्करों ने ढूंढ़ लिया है. गोड्डा से पथरगामा महागामा के रास्ते धोरैया होकर रजौन और वहां से जेठौर पुल के रास्ते अमरपुर क्षेत्र में शराब लाई जा रही है. कोलकाता से यहां आने वाली कई बसों में भी पिछले कुछ दिनों के दौरान बड़े पैमाने पर झारखंड से लेकर आ रहे कई शराब तस्कर पकड़े जा चुके हैं और उन से शराब की बरामदगी भी हुई है.
शुक्रवार को भी बौंसी पुलिस ने झारखंड से लाई जा रही ऐसी ही 40 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त की. देवघर के मोहनपुर सेवा का आने वाली जयपुर बांका संताल परगना रोड भी शराब तस्करों का सुरक्षित मार्ग बना हुआ है जंगलों और पगडंडियों के रास्ते भी बड़े पैमाने पर झारखंड से अवैध शराब बांका जिले में लाई जा रही है. दरअसल झारखंड से बांका जिले में होने वाली अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए इस पूरे अंतरराज्यीय सीमा को सील करने की जरूरत है. हालांकि पुलिस या उत्पाद विभाग के पास अभी इस संबंध में कोई ठोस योजना नहीं है.
बौंसी : गुरुवार की देर रात बौंसी पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बौंसी बाजार के दुमका रोड के एक कोयला डिपो समीप से 39 बोतल शराब जब्त की. साथ ही खोखा साह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. शराब खरीदने गये गणेश पोद्दार के पुत्र मनीष पोद्दार को एक बोतल शराब के साथ धर दबोचा. दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना ले आयी.
शुक्रवार को थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने दोनों अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया. बरामद शराब 180 एमएल की इंपेरियल ब्लू नामक शराब है, जिसपर झारखंड का लेबल लगा हुआ है. झारखंड का समीपवर्ती इलाका होने की वजह से बौंसी बाजार एवं इसके आस पास के ग्रामीण इलाके में देशी व विदेशी शराब आसानी से उपलब्ध हो रही है. हालांकि पुलिस भी छापेमारी अभियान चला कर ऐसे लोगों को पकड़ रही है. छापेमारी टीम में अनि जगनारायण राय, अजय कुमार, सअनि नागेन्द्र प्रसाद आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें