कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास की मुख्य सड़कें गड्ढे में तब्दील होती जा रही है. हमेशा सड़क हादसे की आशंका बनी हुई है. बावजूद इसके राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन सड़क मरम्मत की दिशा में उदासीन है. यदि एक सप्ताह के भीतर जर्जर सड़क मरम्मत कार्य आरंभ नहीं हुआ, तो मैं अपने समर्थकों के साथ आमरण-अनशन पर बैठूंगा.
उक्त बातें कटोरिया के पूर्व भाजपा विधायक सोनेलाल हेंब्रम ने बुधवार को प्रभात-खबर से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुरू होने में अब मात्र तेरह दिन ही शेष बचे हैं. लेकिन कच्ची कांवरिया पथ पर सभी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की दिशा में इस बार सरकार एवं जिला प्रशासन गंभीर नहीं दिख रही है.
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि श्रावणी मेला में कांवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल, शौचालय, ठहराव, स्वास्थ्य, बिजली, सुरक्षा, सुगम कच्ची पथ आदि की व्यवस्था को मेला शुरू होने से पहले सुदृढ़ किया जाये. ताकि देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. इस मौके पर मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, अमित साह, राजेश साह, इंद्रदेव चौधरी, प्रमोद चौधरी, संतोष सुमन आदि मौजूद थे.