Advertisement
कौन योजना चालू कौन बंद, पता नहीं
जिले में लघु सिंचाई परियोजनाएं सफेद हाथी साबित हो रही हैं. कहने को तो बांका में इसके लिए एक प्रमंडलीय कार्यालय है, यहां कार्यपालक अभियंता स्तर के पदाधिकारी और 38 कर्मी यहां पदस्थापित हैं लेकिन स्वयं अधिकारियों और कर्मियों को पता नहीं कि जिले में लघु सिंचाई विभाग की कौन सी योजनाएं चलती हैं और […]
जिले में लघु सिंचाई परियोजनाएं सफेद हाथी साबित हो रही हैं. कहने को तो बांका में इसके लिए एक प्रमंडलीय कार्यालय है, यहां कार्यपालक अभियंता स्तर के पदाधिकारी और 38 कर्मी यहां पदस्थापित हैं लेकिन स्वयं अधिकारियों और कर्मियों को पता नहीं कि जिले में लघु सिंचाई विभाग की कौन सी योजनाएं चलती हैं और कौन सी बंद पड़ी हैं.
बांका : खरीफ का मौसम आरंभ हो चुका है. किसान खरीफ की तैयारियों में जुट गए हैं. लेकिन लघु सिंचाई विभाग के पास किसानों को पटवन उपलब्ध कराने के लिए कोई वर्क प्लान अब तक नहीं है.
कई बांध, आहार और पेन लघु सिंचाई विभाग के अंतर्गत हैं. लेकिन ज्यादातर की हालत खराब है और उनका कोई लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा. लघु सिंचाई योजना के तहत जिले में दो दर्जन लिफ्ट एरिगेशन प्लांट लगाए गए थे. लेकिन इनमें से ज्यादातर प्लांट मृतप्राय हैं. उनका कोई लाभ किसानों को वर्षों से नहीं मिल पा रहा है. स्वयं विभागीय जानकारी के मुताबिक कोरीयंधा आदि में बिजली के अभाव में लिफ्ट एरिगेशन प्लांट बंद है.
बांका शहर के विजयनगर स्थित है एकमात्र प्लांट चालू अवश्य है लेकिन इसमें विभाग की भूमिका कम, स्थानीय किसानों की भूमिका ज्यादा है. वही कटोरिया के तुलसीवरन, जेठौर, बौंसी के सिंघेश्वरी, पावड़ा रामपुर, बाराहाट के सरुका आदि में डीजल इंजन खराब होने की वजह से लिफ्ट एरिगेशन प्लांट बंद पड़े हैं. लेकिन यह तो इन प्लांटों को लेकर विभागीय नजरिया है.
सच यह है कि विभाग ने कभी भी इन योजनाओं को कारगर और सुचारु रुप से संचालित करने के लिए इनकी ओर ध्यान ही नहीं दिया. यहां सब कुछ कागज पर चलता रहा. विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की सतत उपेक्षा के कारण जिले में करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाये जाने के बाद भी लघु सिंचाई विभाग किसानों को पटवन के लिए समुचित पानी उपलब्ध नहीं करा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement