बांका : मानसून प्रवेश कर चुका है. छिटपुट वर्षा जिले भर में हो रही है. कभी भी मुसलधार बारिश हो सकती है. इससे बाढ़ की समस्या उत्पन्न होने का खतरा है और यदि बारिश नहीं हुई तो सुखाड़ भी हो सकता है. दोनों परिस्थितियों के लिए जिला प्रशासन को पूरी तरह सजग रहना होगा. इसकी सभी तैयारियां संबंधित विभाग कर लें. उक्त बातें डीएम निलेश देवरे ने शनिवार को बाढ़ सुखाड़ की बैठक को संबोधित करते हुए कही.
इसके साथ ही बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को एक प्रपत्र उपलब्ध कराया गया और उन्हें 5 जुलाई तक हर हाल में बाढ़ सुखाड़ से जुड़ी तैयारी का डाटा भर कर जमा करने का निर्देश दिया. वहीं अमरपुर प्रखंड के वर्षा मापक यंत्र को ठीक कराने का निर्देश जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को दिया गया. इस मौके पर डीटीओ मुकेश प्रसाद डीपीआरओ राम कुमार पोद्दार, डीएओ संजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता राकेश कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.