Advertisement
बौंसी बाजार में व्यवसायी की हत्या
अपराधी बेखौफ. बांका में दो दिन में दो हत्या अज्ञात अपराधियों ने डैम रोड स्थित रेफरल अस्पताल के पास मारी गोली बौंसी बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे बौंसी : बौंसी में शुक्रवार की रात अपराधियों ने व्यवसायी दिलीप पंजियारा की गोली मार कर हत्या कर दी. पंजियारा की हत्या […]
अपराधी बेखौफ. बांका में दो दिन में दो हत्या
अज्ञात अपराधियों ने डैम रोड स्थित रेफरल अस्पताल के पास मारी गोली
बौंसी बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे
बौंसी : बौंसी में शुक्रवार की रात अपराधियों ने व्यवसायी दिलीप पंजियारा की गोली मार कर हत्या कर दी. पंजियारा की हत्या उस समय हुई, जब वे अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे. एक दिन पूर्व गुरुवार को भदरिया के पूर्व मुखिया की हत्या की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नहीं पायी थी कि दूसरे दिन फिर घटना को अंजाम दे अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.
हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. समाचार प्रेषण तक दिलीप का शव अस्पताल परिसर में ही लोगों ने रोक रखा था. ग्रामीणों की मांग थी कि पहले अपराधियों को गिरफ्तार करे पुलिस तब पोस्टमार्टम होने देंगे.
डैम रोड होकर पैदल ही जा रहे थे
हर दिन की भांति शुक्रवार को भी दिलीप अपनी दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे. झरना गांव निवासी दिलीप का घर बौंसी बाजार स्थित रेफरल अस्पताल के पास भी है. वे पैदल ही डैम रोड होकर घर जा रहे थे. रास्ते में रेफरल अस्पताल से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली उनके सीने में लगी और मौके पर ही मौत हो गयी. गोली की आवाज सुन कर लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. अपराधियों ने अंधेरे काफायदा उठाया.
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी परीक्षित पासवान, सब इंस्पेक्टर अजय कुमार तथा सहायक दरोगा राजेंद्र प्रसाद भी सैप जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार गोली मृतक के सीने में दायीं ओर लगी है, जिससे उनकी मौत हो गयी.
लोग बोले, कई गोलियों की आवाज सुनाई दी
सदर अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि कई गोलियों की आवाज सुनायी पड़ी है. दिलीप के घरवालों के मुताबिक अन्य दिनों की तरह वह अपनी दुकान बंद कर पैदल ही डैम रोड स्थित हॉस्पिटल के पास अपने घर जा रहे थे.
वह हॉस्पिटल के पास पहुंचे ही थे जब अपराधियों ने उन पर हमला किया. मृतक के पास एक थैला भी था, जिसमें समझा जाता है कि बिक्री से प्राप्त राशि थी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी कि थैली में वास्तव में क्या है. पुलिस ने भी इस संबंध में फिलहाल कुछ नहीं बताया. वैसे पुलिस का यह भी मानना है कि अपराधी यदि लूट के मकसद से आते तो पुलिस के मुताबिक अपराधी शायद लूटपाट के मकसद से आये होंगे. इसी दौरान गोली चलने से दिलीप की मौत हुई.
लेकिन सवाल यह है कि यदि अपराधी लूटपाट के इरादे से आते तो दिलीप के हाथ में मौजूद थैला भी लेकर जाते. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर बौंसी बाजार में काफी आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement