Advertisement
पहुंची फॉरेंसिक टीम, की जांच
राजीव भगत की हत्या से बांका के लोग सदमे में हैं. पुलिस को 24 घंटे बाद भी हत्यारों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. बांका : रालोसपा नेता एवं पूर्व मुखिया राजीव भगत के हत्यारों का कोई सुराग 24 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. इधर इस हत्याकांड को […]
राजीव भगत की हत्या से बांका के लोग सदमे में हैं. पुलिस को 24 घंटे बाद भी हत्यारों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
बांका : रालोसपा नेता एवं पूर्व मुखिया राजीव भगत के हत्यारों का कोई सुराग 24 घंटे के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. इधर इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में तरह तरह के अनुमान लगाये जा रहे हैं. हत्याकांड की पृष्ठभूमि से लेकर हत्या के पूर्व के घटनाक्रम को लेकर भी जितने मुंह उतनी बातें सामने आ रही हैं. उधर पुलिस इस हत्याकांड को लेकर जोर शोर से अपने अनुसंधान में लगी है.
शुक्रवार को फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की पड़ताल की. टीम के सदस्यों ने घटनास्थल से मृतक के रक्त का नमूना लिया. साथ ही उन्होंने थाना में जाकर घटना के बाद मौके से बरामद कारतूस एवं खोखे की भी पड़ताल की. इधर पुलिस भी अपने अनुसंधान को गति देने की बात कह रही है.
इस हत्याकांड के तुरंत बाद गुरुवार को ही आरक्षी अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शंकर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया था. टास्क फोर्स को इस मामले की शीघ्रता से जांच कर हत्यारों तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी अपने टीम के सदस्यों के साथ अमरपुर पहुंचे तथा घटनास्थल से लेकर हर उस स्थल की भौतिक जांच की जहां से इस हत्याकांड का लिंक जुड़ा होने की आशंका है. एसडीपीओ ने राजीव भगत का मोबाइल नंबर भी लिया. पुलिस राजीव भगत के नंबर पर किए गए कॉल और बातचीत का ब्योरा खंगालने की तैयारी में जुट गई है. उम्मीद की जा रही है कि इससे इस कांड को लेकर बड़ा सुराग पुलिस के हाथ लग सकता है.
पुलिस छावनी में तब्दील रहा अमरपुर : मामले को लेकर शुक्रवार को अमरपुर थाना परिसर एवं बाजार क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा. बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती अमरपुर क्षेत्र में की गई थी. पुलिस हाल ही में शंभुगंज में हुई घटना को लेकर काफी एहतियात बरत रही थी.
ज्ञात हो कि एक हत्या कांड के सिलसिले में आक्रोशित भीड़ ने शंभुगंज थाना को आग के हवाले कर दिया था. इसे देखते हुए पुलिस ने जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम अमरपुर में कर रखा था. हालांकि पुलिस की आशंका निर्मूल साबित हुई. सब कुछ शांतिपूर्ण रहा. राजीव भगत के शव को भागलपुर ले जाये जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
इससे पहले गुरुवार की रात करीब 11 बजे राजीव भगत के शव का पोस्टमार्टम बांका सदर अस्पताल में किया गया. आमतौर पर रात में पोस्टमार्टम नहीं किया जाता है लेकिन जिलाधिकारी के आदेश पर डॉक्टरों ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
रात में ही शव को लेकर परिजन वापस भदरिया गांव लौट गए. सुबह राजीव के शव को वाहनों के काफिले के साथ अमरपुर ब्लाक परिसर लाया गया जहां बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग जुटे. इस अवसर पर अनेक पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. दोपहर में राजीव भगत के शव को एक सजे वाहन पर भागलपुर के बरारी स्थित गंगा तट पर ले जाया गया जहां उनका दाह संस्कार हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement