चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन थाना अंतर्गत सुग्गासार मोड़ पर गुरुवार को स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में मुखिया समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दुर्घटना में जख्मी बाइक चालक सह कटेली दक्षिणी (बांका) के मुखिया पवन कुमार पप्पू एवं स्कॉर्पियो चालक अमृत कुमार ग्राम बेलाटीकर-महेशाडीह (बांका) को पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में भरती कराया गया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया. स्कॉर्पियो चालक की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही है. बाइक सवार मुखिया पूजा-अर्चना हेतु देवघर जा रहे थे. इधर महेशाडीह की स्कॉर्पियो भी श्रद्धालुओं को लेकर मुंडन कराने हेतु सुल्तानगंज से देवघर जा रही थी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.