रजौन : भागलपुर-मंदारहिल रेल खंड स्थित पीपराडीह हॉल्ट पर ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित हुई. आयोजित बैठक में प्लेटफार्म निर्माण सहित अन्य यात्री सुविधाओं व बांका इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग पर चर्चा हुई और आगे की रूप रेखा तैयार की गयी. बैठक में केंद्रीय रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान, रेल के धार्मिक संयोजक जटाशंकर मिश्रा, संघ के सचिव विनय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.
बैठक में उपस्थित लोगों ने पीपराडीह हॉल्ट पर प्लेटफार्म सहित महिला शौचालय के निर्माण सहित रौशनी, संचार व्यवस्था आदि उपलब्ध कराने की मांग पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, डीआरएम मालदा सहित मालदा डिवीजन के सीसीएम से की. बैठक के दौरान यह भी तय हुआ कि रेलमंत्री से भी मिलकर पीपराडीह हॉल्ट पर इंटरसिटी के ठहराव सहित अन्य मांगों को पहुंचाया जाय. बैठक में उपस्थित रेल यात्री संघ के अध्यक्ष श्री खेतान ने कहा कि ग्रामीणों की मांगे जायज है.
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि समस्याओं के समाधान को लेकर वे स्वयं प्रयास करेगें बैठक में कार्यक्रम संयोजक अवध नारायण चौधरी, पूर्व मुखिया व कांग्रेस नेता बिभाष चन्द्र चौधरी, सुनील चौधरी, पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह, अबधेश कुमार, अशोक रजक, हरदेव गुप्ता, उमाकांत गुप्ता, प्रेमचन्द साह, विवेकानन्द चौधरी, अबधेश सिंह, कमलेश्वरी मंडल, रीतेश कुमार साह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.