उमड़े श्रद्धालु बुढ़वातरी मुड़ियारी मोड़ व डोमसरनी में हुई
Advertisement
दूबे बाबा मंदिरों में लगी श्रद्धालओं की भीड़
उमड़े श्रद्धालु बुढ़वातरी मुड़ियारी मोड़ व डोमसरनी में हुई पूजा-अर्चना प्रसाद के लिए मुस्लिम समुदाय से भी काफी संख्या में पहुंचते हैं महिला-पुरुष कटोरिया : आद्रा नक्षत्र के पहली सोमवार को क्षेत्र के कई दूबे बाबा मंदिरों में धूमधाम से वार्षिक पूजा (जनार-पूजा) का आयोजन किया गया. बुढ़वातरी, मुड़ियारी मोड़ व डोमसरनी दूबे मंदिर में […]
पूजा-अर्चना
प्रसाद के लिए मुस्लिम समुदाय से भी काफी संख्या में पहुंचते हैं महिला-पुरुष
कटोरिया : आद्रा नक्षत्र के पहली सोमवार को क्षेत्र के कई दूबे बाबा मंदिरों में धूमधाम से वार्षिक पूजा (जनार-पूजा) का आयोजन किया गया. बुढ़वातरी, मुड़ियारी मोड़ व डोमसरनी दूबे मंदिर में पूजा-अर्चना व प्रसाद-ग्रहण करने हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही. कठौन पंचायत के प्रसिद्ध बुढ़वातरी दूबे मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ से देर शाम तक मेले सा नजारा दिखा. यहां प्रसाद प्राप्त करने के लिए मुस्लिम समुदाय से भी काफी संख्या में महिला-पुरुष पहुंचते हैं. पंडित भास्कर पांडेय व कैलाश झा द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना करायी गयी. इसके बाद मिट्टी के बर्तन में दूध व अरबा चावल से निर्मित प्रसाद का भोग लगाया गया.
फिर प्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया गया.
इससे पहले यहां 24 घंटे का अखंड संकीर्तन का भी आयोजन हुआ. पूजन-कार्यक्रम में ज्योतिंद्र महतो, प्रकाश महतो, सुरेंद्र महतो, हरि महतो, कपिलदेव महतो, मोहन महतो, सरजू महतो, दिनेश महतो, विजय महतो, बालकिशोर महतो, दिलीप महतो, अनिल महतो आदि सक्रिय रहे. मुड़ियारी मोड़ स्थित दूबे मंदिर में गुलाबी पांडेय ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करायी. यहां ब्राह्मण व कुंआरी कन्याओं को भी भोजन कराया गया. आयोजन को सफल बनाने में नरेश यादव, लोचन ठाकुर, निरंजन ठाकुर, शालिग्राम ठाकुर आदि ने सहयोग किया. डोमसरनी दूबे मंदिर में भी महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement