बांका : हर के आरएमके मैदान में तीन दिवसीय जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 जून से होने वाला है़ खेल के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को डीडीसी प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिले भर के खेल संयोजक सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया़ बैठक में अनुपस्थित रहे फुल्लीडुमर एवं रजौन प्रखंड के खेल संयोजक से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया गया.
वहीं बैठक में डीडीसी ने कहा कि खेल का सफल आयोजन हरहाल में होना है़ प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से चयनित वर्ग दशम तक के स्कूली बच्चे एवं 25 वर्ष आयु वर्ग की महिला खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे़ चयनित खिलाड़ियों का निबंधन सोमवार से होगा़ प्रतियोगिता में खेल के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा़ 28 जून को उदघाटन के साथ ही एथेलेटिक्स में लॉग जम्प, दौड सहित अन्य खेल का आयोजन होगा़
29 को बॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, कराटे, कुश्ती, शतरंज एवं 30 को फुटबॉल का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन होगा़ बैठक में मौजूद पीएचडी को पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टर, दवा एवं एम्बुलेंस एवं नगर पंचायत को मैदान की साफ सफाई का कार्य सौपा गया़ वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का दायित्व सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ शाश्वतानंद झा को दिया गया़