Advertisement
किराना दुकान से 65 बोतल विदेशी शराब बरामद
कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर करझौंसा चौक स्थित एक किराना दुकान में शुक्रवार को कटोरिया पुलिस ने छापामारी कर 65 बोतल विदेशी शराब जब्त करने में सफलता हासिल की. छापामारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने किया. इसमें बीएमपी के जवान भी शामिल थे. इस संबंध में किराना दुकानदार कैलाश यादव ग्राम […]
कटोरिया : कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर करझौंसा चौक स्थित एक किराना दुकान में शुक्रवार को कटोरिया पुलिस ने छापामारी कर 65 बोतल विदेशी शराब जब्त करने में सफलता हासिल की.
छापामारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने किया. इसमें बीएमपी के जवान भी शामिल थे. इस संबंध में किराना दुकानदार कैलाश यादव ग्राम सलैया के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस आरोपी दुकानदार कैलाश यादव की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान चला रही है. कटोरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कैलाश यादव के किराना दुकान में छापामारी की गयी. जहां से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की गयी.
पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. ज्ञात हो कि गत गुरुवार को सूइया ओपी पुलिस ने भी वाहन चेकिंग के दौरान सात बोतल शराब के साथ एक विक्रेता कांतलाल पंडा ग्राम रणगांव थाना तारापुर जिला देवघर को धर दबोचा था. सूत्रों के अनुसार शराब के कई कारोबारी गुपचुप तरीके से झारखंड से शराब लाकर यहां इसकी तस्करी कर रहे हैं, जबकि बिहार में शराब की बिक्री, भंडारण व सेवन पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement