कटोरिया : कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार तीन पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी गयी. इसमें मोथाबाड़ी, हड़हार व बड़वासिनी पंचायत शामिल हैं. इसके बाद तीनों पंचायतों के उपमुखिया व उपसरपंच का भी निर्वाचन कराने के बाद उन्हें भी शपथ दिलायी गयी.
बीडीओ प्रेमप्रकाश ने सभी निर्वाचित मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच सदस्यों को शपथ दिलायी. मोथाबाड़ी पंचायत में उपमुखिया लिलिया देवी व उपसरपंच सुनीता देवी, हड़हार में उपमुखिया रिंकी देवी व उपसरपंच पिंकी देवी एवं बड़वासिनी पंचायत में उपमुखिया विनोद यादव व उपसरपंच पद पर झालो यादव का निर्वाचन हुआ.
इस मौके पर सीडीपीओ निवेदिता सेन, जीपीएस नवीन कुमार जमुआर, एमओ मनोज कुमार, विकास मित्र सुनील कुमार आदि मौजूद थे. गुरूवार को कटोरिया, कठौन व घोरमारा पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलायी जायेगी. उपमुखिया व उपसरपंचों का भी निर्वाचन साथ-साथ कराया जायेगा.