27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्य को पुलिस ने भेजा जेल

बच्चों की डूबने से हुई मौत का मामला परिजनों को सौंपा शव चांदन : चांदन थाना क्षेत्र के पेलवा गांव में स्किल फाउंडेशन संस्था परिसर स्थित पोखर में डूबने से हुई दो बच्चों की मौत के मामले में प्रिंसिपल हिमालय वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हादसे में मृत बच्चा विवेक कुमार के […]

बच्चों की डूबने से हुई मौत का मामला

परिजनों को सौंपा शव
चांदन : चांदन थाना क्षेत्र के पेलवा गांव में स्किल फाउंडेशन संस्था परिसर स्थित पोखर में डूबने से हुई दो बच्चों की मौत के मामले में प्रिंसिपल हिमालय वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हादसे में मृत बच्चा विवेक कुमार के पिता राजेश दूबे ग्राम बेली रोड, लालबाबू मार्केट थाना शास्त्रीनगर (पटना) के बयान पर प्रिंसिपल हिमालय वर्मा के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जिसमें उनके द्वारा बरती गयी लापरवाही के कारण दो बच्चों की मौत हो जाने का आरोप लगाया गया है. चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने कांड के नामजद अभियुक्त सह प्रिंसिपल हिमालय वर्मा को बांका जेल भेज दिया. मृत दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में राजेश दूबे ने बताया है कि स्कील फाउंडेशन के प्रिंसिपल ने पटना से विवेक व शुभम सहित अन्य बच्चों को देवघर के रिखिया स्थित योगाश्रम का परिभ्रमण कराने को लेकर आये थे. लेकिन बच्चों को पेलवा गांव में एक संस्थान के उद्घाटन को लेकर लाया गया था. जहां उचित देखरेख के अभाव में दो बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें