27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी में पेयजल को तरस रहे हैं शहरवासी

बांका नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में नहीं है सार्वजनिक जगहों पर टोटी पेयजल की व्यवस्था की ओर नगर पंचायत बना हुआ है उदासीन बांका : कहने को तो बांका नगर पंचायत है जो जल्द ही नगर परिषद में परिणत होने वाला है. 22 वार्डों के बांका नगर पंचायत में 2011 जनगणना के अनुसार, […]

बांका नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में नहीं है सार्वजनिक जगहों पर टोटी

पेयजल की व्यवस्था की ओर नगर पंचायत बना हुआ है उदासीन
बांका : कहने को तो बांका नगर पंचायत है जो जल्द ही नगर परिषद में परिणत होने वाला है. 22 वार्डों के बांका नगर पंचायत में 2011 जनगणना के अनुसार, कुल आवादी एक लाख से ज्यादा की है. लेकिन यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. शहर की किसी मुहल्ले में एक पेयजल के लिए ना तो टोटी है और ना ही पेयजल के समुचित साधन. जबकि बांका को जिले बने लगभग 26 वर्ष होने को है. बावजूद इसके बांकावासी पेयजल जैसी सुविधाओं से आज तक वंचित है.
नगर पंचायत उदासीन
इस भीषण गरमी में लोग पयेजल के लिए पनसला खोलते हैं. लेकिन नगर पंचायत पेय जल की सुविधाओं की ओर उदासीन बना हुआ है. जबकि उनके द्वारा ही शहर के विभिन्न वार्डों में एवं सार्वजनिक जगहों पर जहां पर अत्यधिक भीड़- भाड़ रहती है. वहां पर पेयजल की व्यवस्था करनी है. लेकिन ना तो वार्ड और ना ही सार्वजनिक जगहों पर नगर पंचायत द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गयी है. शहर के सभी वार्डों की पड़ताल करने के बाद मात्र एक टोटी ही चालू है जो शहर के अलीगंज बोगरिया रोड में स्थित है.
खराब पड़े हैं चापाकल
शहर के वार्डों में पीएचइडी विभाग के द्वारा सार्वजनिक जगहों पर पेयजल सहित अन्य कार्यों के लिए चापाकल लगाये गये है. लेकिन शहर के कई वार्डों के चापाकल खराब पड़े है. इसी सूचना मुहल्लेवासियों के द्वारा पीएचडी विभाग को दी गयी तो उन्होंने कहा कि चापाकल हमारे विभाग के द्वारा लगाया जाता है लेकिन नगर पंचायत क्षेत्र में इसकी देखभाल की जिम्मेवारी नगर पंचायत की है. नगर पंचायत से इस संबंध में लिखित पत्र आता है तो विभाग के मिस्त्री से दिखाया जायेगा.
पेयजल के लिए कहीं नहीं लगी है टोंटी
कहते हैं पीएचइडी के अधिकारी
शहरी क्षेत्र में पेयजल से संबंधित कार्य नगर पंचायत द्वारा किया जाता है. उनके द्वारा ही पेयजल की समुचित व्यवस्था नगर पंचायत के सभी वार्डों में की जानी है.
मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, बांका
कहते हैं नगर पंचायत के अधिकारी
नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में पेयजल के समुचित व्यवस्था के लिए डीपीआर बना कर नगर विकास विभाग पटना को भेज दिया गया है. जैसे ही इसकी स्वीकृति आती है कार्य शुरू करा दिया जायेगा.
बीके तरुण, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, बांका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें