21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनो थाना लूट का एक इंसास बरामद

कॉबिंग ऑपरेशन में हार्डकोर दो नक्सली गिरफ्तार कॉबिंग ऑपरेशन के दौरान जिले का आतंक मंटू खैरा बच निकला भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद बांका : जिले के जयपुर ओपी क्षेत्र के पिलुआ जंगल से दो हार्डकोर नक्सली सहित पुलिस की लूटी हुई इंसास रायफल, जिंदा हेंड ग्रेनेड, वाकी टाकी, मैगजीन, मोबाइल, मोटरसाइकिल, वीडीयो कैमरा, […]

कॉबिंग ऑपरेशन में हार्डकोर दो नक्सली गिरफ्तार

कॉबिंग ऑपरेशन के दौरान जिले का आतंक मंटू खैरा बच निकला
भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
बांका : जिले के जयपुर ओपी क्षेत्र के पिलुआ जंगल से दो हार्डकोर नक्सली सहित पुलिस की लूटी हुई इंसास रायफल, जिंदा हेंड ग्रेनेड, वाकी टाकी, मैगजीन, मोबाइल, मोटरसाइकिल, वीडीयो कैमरा, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किये गये. नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्यों के पिलुआ जंगल में जमावड़े की गूप्त सूचना मिली थी जिस पर एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर एएसपी अभियान ललन पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
जिसमें सीआरपीएफ 131 बटालियन के कमांडेंट गंभीर सिंह, एसएसबी 6 बटालियन के गौतम कुमार, एसटीएफ चीता के संतोष कुमार सिंह एवं आनंदपुर ओपी के एसएचओ धीरेंद्र कुमार को शामिल किया गया. इसके बाद इनलोगों के द्वारा पिलुआ जंगल में कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसमें हार्ड कोर नक्सली सहित अन्य गोला बारूद बरामद किये गये. सोमवार को एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नक्सली मंटू खैरा के द्वारा ही अपने संगठन की बैठक करने की सूचना मिली थी. लेकिन वो इस बार भी बच निकला.
लेकिन उसका खास आदमी सिकंदर खैरा जो गेहली पिटरा आनंदपुर का है एवं अर्जुन खैरा जो पिलुआ का ही रहने वाला है गिरफ‍्तार किये गये. इनके पास से पुलिस की लूटी हुई एक इंसास रायफल, दो लोडेड मैगजीन, 131 राउंड जिंदा कारतूस, एक जिंदा हेंड ग्रेनेड, मोटरोला कंपनी का एक वॉकी टॉकी, दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल एक पैना सोनिक कंपनी का प्रोजेक्टर वाला वीडीओ कैमरा, नक्सली साहित्य एवं उच्च गुणवत्ता के एमुनेशन पाउच भी बरामद किये गये हैं. जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना के कांड संख्या 16/16 जो 21 जनवरी 2016 को हुआ था
इसमें अर्जुन खैरा के शामिल होने की पुष्टि लक्ष्मीपुर थाना के द्वारा की गयी है. वहीं 22 अगस्त 2009 को जमुई के सोनो थाना में लूट नक्सलियों द्वारा की गयी थी जिसमें एक एसआई एवं सैफ जवान शहीद हुए थे. उनके पास से एक पिस्टल एक एसएलआर एवं चार इंसास रायफल की लूट हुई थी. उनमें से ही यह एक इंसास रायफल जिसकी पुष्टि सोनो थाना के द्वारा की गयी है. वहीं एसपी ने कहा कि चुनाव के बाद नक्सली गतिविधि बढ़ी है
लेकिन पुलिस कटिबद्ध है कि किसी भी प्रकार की नक्सलियों द्वारा विद्धंसक कार्रवाई नहीं करने दी जायेगी. साथ ही उन्होंने संवेदक से अपील किया कि नक्सली द्वारा लेबी मांगे जाने की सूचना तत्काल पुलिस को दे यदि वो इसकी सूचना पुलिस को ना देकर लेबी उन्हें दे देते है तो कहीं न कहीं वो उनके संगठन को मजबूत कर रहे हैं और उनके दिये रूपये से वो अत्याधुनिक हथियार खरीदकर संगठन को मजबूत बनायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें