चालान से अधिक राशि वसूले जाने का एसोसिएशन ने किया विरोध
Advertisement
ट्रक एसोसिएशन के सदस्य हुए गोलबंद
चालान से अधिक राशि वसूले जाने का एसोसिएशन ने किया विरोध जिसने विरोध किया उसे नहीं लादने दिया जा रहा है बालू जल्द ही यदि बालू संवेदक पर लगाम नहीं लगाया गया तो होगा जनआंदोलन बांका : ट्रक एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार को यहां आयोजित हुई. जिसमें ट्रक मालिकों ने एक स्वर में बालू […]
जिसने विरोध किया उसे नहीं लादने दिया जा रहा है बालू
जल्द ही यदि बालू संवेदक पर लगाम नहीं लगाया गया तो होगा जनआंदोलन
बांका : ट्रक एसोसिएशन की एक बैठक सोमवार को यहां आयोजित हुई. जिसमें ट्रक मालिकों ने एक स्वर में बालू संवेदक महादेव इंक्लेव के द्वारा अत्यधिक पैसा लिये जाने का विरोध करते हुए इसकी सूचना मुख्यमंत्री, खनन मंत्री सहित जिले के अन्य आलाधिकारियों को दी है. ट्रक मालिकों ने कहा है कि बालू संवेदक के द्वारा बालू का मनमाना कीमत वसूला जा रहा है. बालू का सरकारी चलान 4 सौ सीएफटी का 650 रुपये प्रति एक सौ सीएफटी के दर से 26 सौ रुपया निर्धारित है. जबकि गाड़ी वालों से अवैध वसूली करते हुए 8-10 हजार तक वसूला जा रहा है.
इसका जिक्र कहीं भी चालान पर नहीं होता. वहीं ट्रैक्टर वालाें से 15 सौ से 2 हजार रुपये लिया जा रहा है. गाड़ी वालों द्वारा विरोध किये जाने पर संवेदक के आदमियों द्वारा मारपीट किया जाता है एवं बोला जाता है कि यही कीमत लगेगा जहां शिकायत करना है करो. उपर से लेकर नीचे तक हमारे आदमी है. जिन गाड़ी वालों के द्वारा इसका विरोध किया जाता है उन्हें दो तीन दिन बालू नहीं दिया जाता है.
ज्यादा विराधे किये जाने पर गाड़ी वालों के साथ संवेदक के द्वारा बंदूक के बट से मारपीट किया जाता है और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. यदि जल्द ही बालू संवेदक के आतंक से मुक्ति नहीं दिलायी गयी तो ट्रक एसोसिएशन के द्वारा जनआंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर ब्रजेश कुमार, अरूण पंडित, गुड्डू यादव, अमित कुमार, महेंद्र यादव, दिलीप साह, रंजित यादव, सुरेंद्र यादव, अभिनव कुमार, उज्ज्वल कुमार, मो. सोहराव सईद, संजीव सिंह सहित दर्जनों ट्रक मालिक उपस्थित थे.
कटोरिया : ग्राम पंचायत कटोरिया के राजबाड़ा गांव में सोमवार को दिन के साढ़े बारह बजे करंट से अधेड़ ठेला चालक सुधीर रजक की मौत हो गयी. घर में ही पंखा की खराबी दूर कर कनेक्शन करने के दौरान सुधीर रजक करंट की चपेट में आ गया. नीचे जमीन भींगा रहने के कारण वह घटना स्थल पर ही बेहोश हो गया. आनन-फानन में उसे रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ दीपक भगत व डॉ रवींद्र कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement