बेलहर : बेलहर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात सड़क लुटेरों द्वारा बेलहर झाझा मुख्य मार्ग पर झुनका गांव के समीप मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवकों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने तथा मोटरसाइकिल छीनने के क्रम में विरोध करने पर गोली मार देने की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है.
मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में एक असरगंज थाना के चाफा गांव के विक्रम कुमार एवं उसका मौसेरा भाई सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर तुलसीपुर का बृजेश कुमार बेलहर थाना क्षेत्र के झुनका बसमत्ता चिरायता देवा टोला कुसहा घोड़पड़ा आदि गांव में घूम-घूमकर बांस खरीदारी के लिए आया था. जो दिन भर बांस खरीद कर उसे कटवाने के बाद चिरोता गांव के एक मजदूर मुन्ना यादव को उसके पर छोड़कर वापस अपने घर जा रहे थे. दोनों मोटरसाइकिल से झुनका गांव के बाहर कुछ ही दूरी तक गये कि चार पांच नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर गाड़ी रोका और पहले लाठी डंडे से मारकर लगभग दो हजार नकद व मोबाइल छीन ली. इसके बाद मोटरसाइकिल की चाबी मांगने लगा. चाबी देने में थोड़ी सी आनाकानी करने पर विक्रम कुमार को सामने से गोली मार दिया. जिससे वह गिर गया. इतने में बृजेश कुमार दूसरा मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर भाग गया और भागते हुए झुनका गांव में आकर ग्रामीणों को जगा कर घटना की जानकारी दी. जिस पर ग्रामीणों ने थाना को सूचना दिया. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर विक्रम कुमार को घायल अवस्था में उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार भागलपुर में उसका इलाज चल रहा है. इस घटना से आस पास के क्षेत्रों में काफी भय का माहौल है. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अब तक कुछ भी सुराग नहीं मिला है. अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.