कटोरिया/चांदन : कटोरिया व चांदन थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना घटी. कटोरिया के दुल्लीसार के निकट ट्रक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हुई, तो चांदन के नीलकोठी के निकट पेड़ से टकराकर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि दोनों दुर्घटनाओं में चालक व खलासी समेत सभी सवार लोग सुरक्षित बच गये. कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर दुल्लीसार गांव के निकट एक मिनी ट्रक बकरी को बचाने में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
सूइया बाजार की उक्त मिनी ट्रक देवघर से सीमेंट का चदरा (एस्बेस्टस) लेकर सतलेटवा जा रही थी. अचानक सड़क पर आये बकरी के झुंड को बचाने हेतु चालक ने ब्रेक दबाया, तो ट्रक असंतुलित होकर बिजली पोल से टकराने के बाद सड़क किनारे ही पलट गयी. ट्रक पर लोड एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया. इधर चांदन थाना क्षेत्र के पांडेयडीह-लाहावन मार्ग पर नीलकोठी गांव के निकट मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बोलेरो पर सवार सभी लोग घटना के बाद भाग निकले. ग्रामीणों ने कहा, सभी नशे में थे.