18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका-ढाकामोड़ मार्ग पर नहीं चला एक भी ऑटो

बांका : बांका ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर ऑटो चालक द्वारा भाड़ा वृद्धि को लेकर लगातार दूसरे दिन गुरूवार को भी परिचालन बंद रखा. ज्ञात हो कि विगत 31 मार्च से 30 अप्रैल तक बांका चांदन नदी पर चांदन पुल का टोल टैक्स अस्थायी रूप से पथकर में वृद्धि को लेकर बिहार राज्य पुल निगम के […]

बांका : बांका ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर ऑटो चालक द्वारा भाड़ा वृद्धि को लेकर लगातार दूसरे दिन गुरूवार को भी परिचालन बंद रखा. ज्ञात हो कि विगत 31 मार्च से 30 अप्रैल तक बांका चांदन नदी पर चांदन पुल का टोल टैक्स अस्थायी रूप से पथकर में वृद्धि को लेकर बिहार राज्य पुल निगम के द्वारा बंद कर दिया गया था. इसके बाद टोल टेक्स वसूल रहे संवेदक के द्वारा जब बिहार राज्य पुल निगम द्वारा पथकर में वृद्धि की राशि जमा की तब जाकर एक मई 2016 से पुल निगम के द्वारा चालू करने का आदेश जारी किया गया.

लेकिन संवेदक के द्वारा विभाग में पैसा जमा करने में देरी की वजह से उन्हें दुवारा टोल टेक्स वसूल करने का पत्र विलंब से मिला. जिस वजह से संवेदक 31 मई के मध्य रात्री से पुन: टोल टैक्स की वसूल करना प्रारंभ कर दिया. किस प्रकार के वाहनों से कितनी राशि टोल टैक्स में लेनी है उसका राज्य पुल निगम से सूची भी दी गयी है. लेकिन बड़ा हुआ टोल टैक्स उक्त मार्ग पर वाहन चला रहे ऑटो चालक को हजम नहीं हो रहा है. जिस वजह से ये टोल टैक्स वृद्धि का विरोध कर रहे है और दो दिनों से परिचालन ठप किये हुए हैं.

किराया बढ़ाना चाहते हैं ऑटो चालक : ऑटो चालक का कहना है कि जब टोल टैक्स की राशि 10 रूपये से 20 रूपये यानी दो गुनी हो सकती है तो हमारा भाड़ा क्यों नहीं दो गुणा हो सकता. जबकि एक बार जाने का टोल टैक्स नये दर से उन्हें 20 रूपये देना होता है. जबिक ऑटो चालक ऑटो में नियम को ताक पर रख कर 10 से 12 सवारी को बैठाते है. जिससे उन्हें बढ़े हुए दर से भाड़ा वसूल करते है तो 240 रूपये किराया होता है. और उन्हें मात्र दस रूपये ही टोल टैक्स में ज्यादा देना पड़ता है.
यात्रियों को हो रही है परेशानी : लगातार दो दिनों से बांका ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर ऑटो नहीं चलने से यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. जो यात्री भागलपुर से दुमका या गोड्डा भाया रजौन यात्रा कर रहे हों और उन्हें ढाकामोड़ उतर कर किसी अन्य स्थानों को जाना हो तो उन्हें वहां से कही भी जाने के लिए किसी प्रकार का सवारी ऑटो नहीं मिलता है. ऑटो नहीं चलने की वजह से बांका ढाकामोड़ के अलावे पुनसिया, रजौन, बौंसी, बाराहाट सहित अन्य स्थानों को जाने के लिए यात्री पूरे दिन परेशान रहते है.
ऑटो चालकों ने कहा, जारी रहेगा आंदोलन
इस संबंध में ऑटो चालक मो तौफिक, मो. इस्तियाक, जावेद, गोल्डन, विकास, अजय, गौतम सहित अन्य ने बताया कि बांका स्टैंड पार्किंग में 10 रूपये, किरानी 10 रूपया, नगर पंचायत 20 रूपया, ढाकामोड़ में 10 रूपये एवं टोल टैक्स 20 रूपये हम लोग को देना होता है. इस प्रकार कुल मिला कर एक ट्रीप में 70 रूपये खर्च आते है जो कि बहुत ही ज्यादा है. यदि ऑटो भाड़ा वृद्धि नहीं होती है तो हमरा परिवार चलना मुश्किल हो जाता है. भाड़ा वृद्धि को लेकर चालकों ने सासंद को भी इसकी जानकारी दी है. यदि जल्द ही इस दिशा में प्रशासिनक पहल नहीं की गयी तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें