35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह शराबी प्रशिक्षु जवान बरखास्त सात अप्रैल को शराब के नशे में होटल में मचाया था उत्पात

कटोरिया : राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद नशे में धुत होकर लाइन होटल में उत्पात मचाने वाले सभी छह प्रशिक्षु सिपाहियों को बरखास्त कर दिया गया. महज 55 दिनों के भीतर मेडिकल जांच, निलंबन व विभागीय कार्रवाई की सारी प्रक्रिया पूरी कर बर्खास्तगी हुई है. गाली-गलौज करते हुए की थी तोड़फोड़ : […]

कटोरिया : राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद नशे में धुत होकर लाइन होटल में उत्पात मचाने वाले सभी छह प्रशिक्षु सिपाहियों को बरखास्त कर दिया गया. महज 55 दिनों के भीतर मेडिकल जांच, निलंबन व विभागीय कार्रवाई की सारी प्रक्रिया पूरी कर बर्खास्तगी हुई है.

गाली-गलौज करते हुए की थी तोड़फोड़ : सात अप्रैल गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कटोरिया व चांदन थाना के बॉर्डर पर गोनोबारी मोड़ स्थित नागराज लाइन होटल में बांका पुलिस लाइन के प्रशिक्षु सिपाहियों ने नशे में धुत होकर जम कर उत्पात मचाया था. होटल के मैनेजर व स्टाफ की पिटाई व गाली-गलौज करने के बाद कुरसी व चौकी तोड़ी गयी थी. ग्रामीण व ग्राहकों के जुटने पर जब सभी सिपाही
छह शराबी प्रशिक्षु…
बोलेरो से कटोरिया की ओर भाग रहे थे, तो इनारावरण के निकट घेर कर सबों की पहले जमकर पिटाई हुई थी. इसके बाद उन्हें कटोरिया पुलिस के हवाले कर दिया गया था.
जेएलएनएमसीएच में भी हुआ था मेडिकल : कटोरिया रेफरल अस्पताल, बांका सदर अस्पताल के बाद मायागंज भागलपुर में भी सबों का मेडिकल टेस्ट हुआ था. टेस्ट में सभी अल्कोहल पॉजिटिव पाये गये थे. बांका एसपी ने उसी दिन सभी आरोपी जवानों को निलंबित कर दिया था. घटना के संबंध में नागराज लाइन होटल के मैनेजर विजय कुमार तांती ग्राम भातुरायकुरा (कटोरिया) के बयान पर चांदन थाना में मामला दर्ज किया गया था.
ये जवान हुए बरखास्त
प्रशिक्षु सिपाही राजेश रंजन उर्फ शोभा रंजन ग्राम हड़ेल मोहद्दीनगर (समस्तीपुर), मुकुल कुमार उर्फ मुकुंद(कटिहार), प्रमोद पासवान ग्राम करमचट (भभुआ), पिंटु कुमार दिनकर उर्फ सुमित ग्राम रामपुर (अरवल), मुकेश उर्फ विक्की कुमार ग्राम प्रभुनाथनगर (छपरा) व अमरेंद्र कुमार सिंह.
1887 करोड़ के लिए धन्यवाद
6394 करोड़ भी भेज दीजिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें