कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत बेलचुर गांव निवासी लीलो यादव का पुत्र रामविलास यादव (30) का बायां हाथ बम बनाने के दौरान विस्फोट हो जाने से उड़ गया. उसका पहले प्राइवेट चिकित्सक से गुपचुप तरीके से इलाज कराया गया. स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल
Advertisement
बम बनाने के दौरान विस्फोट, उड़ा हाथ
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी पंचायत अंतर्गत बेलचुर गांव निवासी लीलो यादव का पुत्र रामविलास यादव (30) का बायां हाथ बम बनाने के दौरान विस्फोट हो जाने से उड़ गया. उसका पहले प्राइवेट चिकित्सक से गुपचुप तरीके से इलाज कराया गया. स्थिति बिगड़ने पर परिजनों ने उसे रेफरल अस्पताल बम बनाने के… लेकर […]
बम बनाने के…
लेकर आये, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिंताजनक स्थिति में बांका रेफर कर दिया. रामविलास के साथ बम विस्फोट में बेलचुर गांव के ही तीन और लोगों के घायल होने की चर्चा है, जिसकी तलाश कटोरिया व बांका पुलिस सरगरमी से कर रही है. कटोरिया पुलिस जख्मी रामविलास के आपराधिक पृष्ठभूमि की भी पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार बांका थाना क्षेत्र के सिमराकुरा-बलियामहरा गांव में अंबातरी गांव के अजय कुमार यादव का ससुराल है, जहां हुए भूमि विवाद में सहयोग करने के लिए रामविलास यादव भी सिमराकुरा गांव गया था. शनिवार की रात करीब 11 बजे किसी घटना को अंजाम देने के लिए बम बनाने के दौरान विस्फोट हो जाने से उसका बायां हाथ उड़ गया.
चेहरा व जांघ में भी गंभीर जख्म हुआ है. इस दौरान रामविलास के दो अन्य साथी के भी जख्मी होने की सूचना है. इसकी जानकारी जुटाने में कटोरिया व बांका पुलिस लगी हुई है. इधर रामविलास के परिजनों का कहना है कि घर से बुला कर ले जाकर जान मारने की नीयत से उसे बम मारा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement