कटोरिया : सूइया ओपी अंतर्गत छिंड़ा गांव में पुराने भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट व पत्थरबाजी हुई. इसमें एक पक्ष से दंपति जख्मी हो गये. जख्मी अख्तर मियां व उसकी पत्नी रेशमा बीबी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना के संबंध में जख्मी अख्तर अंसारी ने थाना में अपने छोटे भाई किस्मत अंसारी, उसकी पत्नी अफरोजा बीबी एवं चार अज्ञात लोगों के खिलाफ सूइया ओपी पुलिस को लिखित आवेदन दिया है.
अख्तर अंसारी ने बताया कि 24 मई की रात करीब आठ बजे छोटे भाई व उसके परिजन मेरे घर के पास आये और जमीन संबंधी पुराने विवाद पर चर्चा शुरू कर दी. कुछ देर बाद पहले बहस शुरू हुई. फिर गाली-गलौज एवं ईंट चलाकर मारपीट करने लगे. जब वह जान बचाने हेतु मसजिद वाली गली में घुसा, तो उसके साथ अज्ञात लोगों के सहयोग से घेर कर मारपीट की गयी.
बचाने दौड़ी अख्तर मियां की पत्नी रेशमा बीबी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. जख्मी अख्तर अंसारी ने बताया कि मारपीट कर उसका तीन दांत भी तोड़ दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.