सड़क सुरक्षा सप्ताह. अंतिम दिन चला वाहन जांच व जागरूकता अभियान
Advertisement
ट्रैफिक नियमों का करें पालन
सड़क सुरक्षा सप्ताह. अंतिम दिन चला वाहन जांच व जागरूकता अभियान सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) छठी वाहिंनी डी कंपनी सूइया कैंप ने शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह (22 से 28 मई) के अंतिम दिन सघन वाहन जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया. कटोरिया : सूइया बाजार में कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम […]
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) छठी वाहिंनी डी कंपनी सूइया कैंप ने शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह (22 से 28 मई) के अंतिम दिन सघन वाहन जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया.
कटोरिया : सूइया बाजार में कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार ने बाइक, कार, बस, ट्रक, बोलेरो, स्कॉर्पियो आदि के चालकों को रोक कर बताया कि सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है. सावधान रहें, नियमों का पालन करें, ट्रैफिक नियम कभी नहीं तोड़ें. आपकी जिंदगी, परिवार, समाज एवं राष्ट्र के लिए अनमोल है. उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियम, चिह्न-भाषा, आदेशात्मक रोड भाड़ा, सचेतक सड़क चिह्न एवं गाड़ी चलाते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातों को बताया. एसएसबी के जवानों ने सभी वाहनों पर जागरूकता पंपलेट चिपका कर एवं उसे पढ़ कर भी समझाया. वाहन चालकों को जागरूक करने के क्रम में हेलमेट का प्रयोग, गति सीमा, ओवरटेक नियम,
जूतों का प्रयोग, लाइसेंस चेकिंग, ओवरलोड नहीं करने आदि के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार ने कहा कि एसएसबी आगे भी गंभीर मुहिम को लेकर लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करती रहेगी. समय-समय पर पुलिस के साथ मिल कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. प्राथमिक उपचार में ट्रैंड लोग हर संभव घायलों की मदद हेतु एसएसबी हमेशा तैयार रहेगी. इस मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर संतामन राय, सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा एवं भारी संख्या में जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement