प्रखंड के घोरमारा पंचायत के धोबनी गांव में दो सहोदर भाइयों में मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में जम कर मारपीट हुई. मारपीट में बीच बचाव करने वाले एक व्यक्ति का भी सिर फूट गया.
कटोरिया : प्रखंड के घोरमारा पंचायत अंतर्गत धोबनी गांव में शुक्रवार को मवेशी बांधने को लेकर हुए विवाद में दो सहोदर भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई. लाठी-भाला एवं पथराव कर हुई मारपीट में कुल सात लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों से तीन-तीन लोग घायल हुए, जबकि बीच-बचाव करने वाले एक व्यक्ति का भी सिर फूट गया.
एक पक्ष से जख्मी भीम यादव ने बताया कि उसने साझा जमीन पर पेड़ के नीचे खूंटे में अपनी मवेशी बांधी थी. जिसे बड़े भाई अर्जुन यादव ने खोल दिया. जब मेरी पत्नी गीता देवी पूछने गयी, तो उसके साथ लाठी से बेरहमी से मारपीट की जाने लगी. बचाने के क्रम में उसे एवं पुत्री खुशबू कुमारी को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. भीम ने बड़े भाई अर्जुन यादव, भाभी शुकरी देवी, संकु यादव, रूबी कुमारी, सोनी कुमारी व पिंटु कुमार के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है.
वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी अर्जुन यादव ने बताया कि विवादित जमीन पर जबरन मवेशी बांधने का विरोध करने पर उसके छोटे भाई की पत्नी गीता देवी ने पहले आंचल में छिपा कर रखे मिर्च की गुंडी से हमला कर दिया. फिर भाई ने भाला से हमला कर दिया. बचाने के क्रम में पत्नी शुकरी देवी पुत्री रूबी कुमारी को चोट लगी. जख्मी अर्जुन ने अपने भाई भीम यादव, उसकी पत्नी गीता देवी, खुशबू कुमारी, बिट्टू कुमार, छोटू कुमार आदि के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. सहोदर भाईयों के बीच हो रही मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने वाले पंचु यादव भी पथराव में घायल हो गया. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.