बांका. शहर के नया टोला निवासी परमानंद दास बुधवार की सुबह 9:30 बजे से ही लापता हैं. देर रात तक उनकी खोज जारी है लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चल पाया है. वे करीब 60 वर्ष के हैं और एलआइसी एजेंट है. उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह 9:30 बजे अन्य दिनों की ही तरह लुंगी गंजी में घर से निकले. घर के लोगों ने समझा कि वे शायद पड़ोस में किसी से मिलने जुलने गये हैं. काफी देर तक नहीं लौटने के बाद करीब दो घंटे बाद दोपहर 12 बजे से उनकी खोजबीन जारी हुई. लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. वे बाराहाट प्रखंड के तप्पाडीह गांव के निवासी है जो बांका नया टोला में घर बना कर रहते हैं.
शाम को उनकी गुमशुदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को भी मौखिक रूप से दी गयी. देर शाम उनके चचेरे भाई जनक नंदन दास एवं मुहल्ले के ही गजेंद्र झा ने बताया कि अब तक कहीं उनका पता नहीं चल पाया है.