हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत पर उबला अमरपुर
Advertisement
हाइवा फूंकी, पुलिस पर पथराव
हाइवा की चपेट में आने से बच्चे की मौत पर उबला अमरपुर मौके पर पहुंची पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश पथराव में वज्र वाहन व फायर बिग्रेड गाड़ी क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों पर सवार सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी से भाग कर बचायी जान अमरपुर(बांका) : थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बनहारा पैक्स के […]
मौके पर पहुंची पुलिस को झेलना पड़ा आक्रोश
पथराव में वज्र वाहन व फायर बिग्रेड गाड़ी क्षतिग्रस्त
दोनों वाहनों पर सवार सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी से भाग कर बचायी जान
अमरपुर(बांका) : थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बनहारा पैक्स के पास मंगलवार को एक हाइवा ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ जाने से एक बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में आग लगा दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया. पांच घंटे के बाद मामला शांत हुआ.
पिछले चक्के की चपेट में आया राजेश : वार्ड नंबर 9 के राजेंद्र साह उर्फ गुजल साह का तीन वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उसी जगह पिता के साथ ही था. लेकिन किसी व्यक्ति से बातचीत करने
हाइवा फूंकी, पुलिस…
के दौरान पुत्र सड़क पर चला गया. इसी दौरान राजेश हाइवा के पिछले चक्के की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर आसपास के लोगों को मिलते ही पिता गुजल अपने पुत्र को उठा कर गाड़ी की तरफ भागने लगा. इसी दौरान गोलाचौक पर स्थानीय लोगों ने हाइवा को रोक कर ड्राइवर व खलासी के साथ मारपीट करने का प्रयास किया. लेकिन दोनों भागने में सफल रहे.
उपद्रवियों की करायी फुटेज
स्थानीय लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. देखते ही देखते आक्रोशित लोगों ने हाइवा में आग लगा कर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ ही देर बाद प्रशिक्षु डीएसपी रमेश कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार मंडल, एसआइ पंकज कुमार, एएसआइ रामहुसील यादव दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस प्रशासन के पहुंचते ही आक्रोशित लोग और आग बबूला होकर नारेबाजी करते हुए ईंट-पत्थर चलाने लगे. पुलिस प्रशासन ने भी स्थानीय लोगों की नजाकत को देखते हुए बगल के ही एक नव निर्मित मकान में जाकर अपनी जान बचायी. आक्रोशित लोगों के सामने पुलिस की एक न चली. साथ ही पुलिस ने उसी मकान पर से उपद्रवियों की वीडियोग्राफी भी करायी. मामला शांत न होता देख पुलिस ने घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी.
सुरक्षा कर्मी गाड1ी से कूद कर भागे
वरीय पुलिस पदाधिकारी को घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर अग्निशामक सेवा के साथ वज्र वाहन को भेजा गया. घटना स्थल पर दोनों गाड़ी को आते ही आक्रोशित लोग और उग्र हो गये. साथ ही दोनों वाहनों पर ईंट पत्थर चलाने लगे. इस दौरान दोनों गाड़ियों का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
दोनों गाड़ी पर सवार सुरक्षा कर्मी गाड़ी से कूद-कूद कर भागने लगे और दुकानों में जाकर अपनी जान बचायी. मामला बढ़ता देख जिला प्रशासन ने अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, एसडीपीओ शशिशंकर प्रसाद के साथ महिला व पुरुष लाठी बल के अलावा भारी संख्या में पुलिस बलों को भेजा. तकरीबन पांच घंटे के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग बुझायी, और सड़क पर यातायात प्रारंभ हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement