दिघलबैंक : तुलसिया पंचायत से मुखिया पद पर रिजवान अहमद ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की़ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनोदानंद ठाकुर को 771 वोट से हराया़ वहीं तुलसिया से सरपंच पद पर शारदा नाथ झा ने शानदार जीत दर्ज की़ उन्होंने राज मोहन झा को 887 वोट से हराया़ लक्ष्मीपुर पंचायत से मुखिया सीट पर साजेदा बेगम ने जीत हासिल की़ वहीं सरपंच पद पर फजलु रहमान विजयी रहे.
पत्थरघट्टी पंचायत से मुखिया पद पर रायमनी देवी विजयी हुई़ वहीं सरपंच पद पर जमीला खातुन ने जीत हासिल की़ धनगढ़ा पंचायत से मुखिया पद पर हरूलाल मोची विजयी हुए़ सरपंच पद पर राम प्रसाद बसाक ने जीत दर्ज की़ समिति क्रमांक 13 से धीरेंद्र कुमार दास, 14 से सनजौदा बेगम, 15 से अख्तरी बेगम, 16 से नाजीम अख्तर, 17 से सुलना देवी ने जीत हासिल की़ फिर तीसरे दिन जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, डीडीसी रामजी साह,
एसडीओ मो शफीक,एएसपी अनिल कुमार ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया़ वे व्यवस्था देख कर संतुष्ट दिखे़ डीआरडीए निदेशक भारत भूषण, चुनाव पदाधिकारी सह बीडीओ नर्मदेश्वर झा, सीओ राकेश कुमार, बीईओ सावित्री कुमारी,बीएओ ब्रज किशोर चरण, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष सृजन कुमार विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे़