27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सप्ताह भर से नरक बना है पुराना अस्पताल परिसर

गंदे नाले का पानी जमा होने से बना नारकीय तालाब स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यालय में हो रही परेशानी जल जमाव की वजह से हजारों की आबादी भी प्रभावित बांका : पुरानी सदर अस्पताल परिसर का एक हिस्सा पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से नरक बना हुआ है. नाले के गंदे पानी के जमाव […]

गंदे नाले का पानी जमा होने से बना नारकीय तालाब

स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यालय में हो रही परेशानी
जल जमाव की वजह से हजारों की आबादी भी प्रभावित
बांका : पुरानी सदर अस्पताल परिसर का एक हिस्सा पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से नरक बना हुआ है. नाले के गंदे पानी के जमाव की वजह से यह स्थिति कायम हुई है. अस्पताल का यह हिस्सा परिसर के उत्तरी किनारे पर है. जहां गंदे बदबूदार काले पानी के जमाव की वजह से नारकीय तालाब बना हुआ है.
खास बात है कि इसी स्थल पर जिला यक्ष्मा नियंत्रण केंद्र, विश्व स्वास्थ्य संगठन का जिला कार्यालय, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय, परिवार नियोजन कार्यालय आदि स्वास्थ्य विभाग के एक दर्जन महत्वपूर्ण कार्यालय अवस्थित है. सर्वाधिक त्रासद स्थिति जिला यक्ष्मा केंद्र एवं डब्लूएचओ कार्यालय की है
जहां पहुंचने के लिए चिकित्सक, अधिकारी व कर्मचारियों को इस गंदे तालाबनुमा जल जमाव को पार कर आना जाना पड़ता है. जल जमाव उस स्थान पर है जिसे पुरानी ठाकुरबाड़ी मुहल्ला अंतर्गत अस्पताल के पीछे की तकरीबन, तीन – चार हजार की आबादी गांधी चौक तथा मुख्य मार्ग व बाजार क्षेत्र में आने जाने के लिए रास्ते के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन पिछले एक सप्ताह से उक्त जल जमाव की वजह से इस क्षेत्र के लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है.
पास ही सिविल सर्जन कार्यालय तथा जिला स्वास्थ्य समिति का भी कार्यालय है. इन सब के वाबजूद नगर पंचायत क्षेत्र के मध्य में स्थित एक सरकारी परिसर में सप्ताह भर से जल जमाव की स्थिति लोगों की समझ से परे हैं. दरअसल नगर पंचायत की ओर से शहरी विकास योजना के अंतर्गत नाले का निर्माण पुरानी ठाकुरबाड़ी आजाद चौक रोड में कुछ स्थानों पर चल रहा है.
पुनानी अस्पताल के पीछे भी यह काम कुछ दिनों से जारी है. बस यही वजह है कि नाला ब्लॉक कर दिया गया है जिसका पानी अस्पताल परिसर में जम गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना वैकल्पिक इंतजाम के नाला निर्माण वह भी लंबी अवधि से जारी रहने के कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई है. आश्चर्य है कि कोई भी इस समस्या को लेकर संज्ञान लेने के लिए तैयार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें