28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी दिन हो सकता है परिचालन शुरू

बांका-देवघर रेलखंड. ट्रेन चलाने की तैयारी अंतिम चरण में, कभी भी हो सकती है घोषणा पूर्व रेल राज्यमंत्री व बांका के तत्कालीन सांसद स्व दिग्विजय सिंह की ड्रीम प्रोजेक्ट बांका- देवघर रेलवे लाईन पूरी हो चुकी है. अब इस पर ट्रेनों का दौड़ना ही बाकी रह गया है. बांका : रेलवे के अधिकारी हालांकि फिलहाल […]

बांका-देवघर रेलखंड. ट्रेन चलाने की तैयारी अंतिम चरण में, कभी भी हो सकती है घोषणा

पूर्व रेल राज्यमंत्री व बांका के तत्कालीन सांसद स्व दिग्विजय सिंह की ड्रीम प्रोजेक्ट बांका- देवघर रेलवे लाईन पूरी हो चुकी है. अब इस पर ट्रेनों का दौड़ना ही बाकी रह गया है.
बांका : रेलवे के अधिकारी हालांकि फिलहाल कुछ बोल नहीं रहे, लेकिन खबर है कि बांका देवघर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शीघ्र ही शुरू होने वाला है. रेलवे के ही एक सूत्र ने दबी जुबान से जानकारी दी कि अंदरखाने में इसके उद्घाटन की आधिकारिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. करीब 70 किलोमीटर की यह रेल लाईन पूर्व रेल राज्यमंत्री बांका के तत्कालीन सांसद स्व. दिग्विजय सिंह के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट थी.
बांका के सांसद और रेल राज्यमंत्री रहते हुए उनका सपना रेल लाईन के जरिये गंगाधाम से लेकर बाबाधाम तक को एकाकार कर
ने का था. हालांकि उनके सपने में इस योजना के तहत सुलतानगंज- बांका-देवघर रेल लाईन थी. लेकिन उनके रेल मंत्रालय से हटने और कतिपय तकनीकी कारणों से बांका-सुलतानगंज रेल परियोजना में आयी अड़चनों की वजह से उनके सपनों को पूरा करने का सारा दारोमदार बांका-देवघर रेल लाईन पर केंद्रित हो गया. इस रेलखंड को मुकाम तक पहुंचाने में स्व. दिग्विजय सिंह के निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी एवं बांका की पूर्व सांसद पुतुल सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. अब यह रेलखंड मुकम्मल होकर सिर्फ रेल परिचालन की प्रतीक्षा में उलटी गिनती कर रहा है. रेलवे के आलाधिकारियों ने करीब डेढ माह पूर्व इस रेल लाईन की सीआरएस जांच के बाद इस पर विगत अप्रैल माह में ही किसी भी वक्त ट्रेनों का परिचालन शुरु किये जाने का संकेत दिया था. हालांकि इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन में हो रही देरी को लेकर न सिर्फ रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी बल्कि बांका-देवघर रेलखंड से लाभान्वित होने वाले लोग भी चकित हैं. इधर रेलवे के एक उच्चस्थ सूत्र ने अनौपचारिक रूप से बताया कि इस रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसके उद्घाटनकर्ता को लेकर उच्चस्तरीय विमर्श चल रहा है. उद्घाटनकर्ता का नाम तय होते ही किसी दिन बांका-देवघर रेल लाईन पर ट्रेनों के परिचालन का श्री गणेश कर दिया जायेगा.
तैयार है कटोरिया स्टेशन
उद्घाटन के पूर्व एनआइ ड्राइव
बांका-देवघर रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर स्टेशनों एवं हॉल्टों पर भौतिक तैयारियां लगभग पूरी कर दी गयी है. विगत 8 एवं 9 मार्च को सीआरएस निरीक्षण के दौरान भी इन तैयारियों के आदेश दिये गये थे. निरीक्षण के दौरान मालदाह एवं आसनसोल डिवीजन के डीआरएम भी मौजूद थे. दोनों डिवीजनों के बीच रेलखंड पर नियंत्रण का सीमांकन भी तय किया जा चुका है. भागलपुर से बांका मालदा डिवीजन के अंतर्गत जबकि बांका से देवघर आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत होंगे. उद्घाटन से एक दिन पूर्व एनआई ड्राईव का भी निर्णय लिया गया है जो किसी भी दिन हो सकता है. रेलखंड के सभी स्टेशनों को इसके लिए सतर्क कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें