27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्यादातर छात्रों के रिजल्ट खराब

इंटर साइंस . बांका िजले में परिणाम उत्साहवर्धक नहीं, छात्रों में निराशा मंगलवार को इंटर साइंस का रिजल्ट प्रकाशित हो गया. जिले में साइंस का रिजल्ट संतोषजनक नहीं रहा. अधिकतर परीक्षार्थी परिणाम देख कर खुश नहीं थे. स्मार्ट फोन का प्रचलन बढ़ने के कारण इस बार इंटरनेट कैफे पर रिजल्ट देखने वाले छात्रों की भीड़ […]

इंटर साइंस . बांका िजले में परिणाम उत्साहवर्धक नहीं, छात्रों में निराशा

मंगलवार को इंटर साइंस का रिजल्ट प्रकाशित हो गया. जिले में साइंस का रिजल्ट संतोषजनक नहीं रहा. अधिकतर परीक्षार्थी परिणाम देख कर खुश नहीं थे. स्मार्ट फोन का प्रचलन बढ़ने के कारण इस बार इंटरनेट कैफे पर रिजल्ट देखने वाले छात्रों की भीड़ कम थी.
बांका : जिले में इंटर सांइस का रिजल्ट उत्साहवर्धक नहीं रहा. शहर के विभिन्न इंटरनेट कैफे पर पहुंचे परीक्षार्थियों के परिणाम से कुछ इसी तरह की बातें सामने आयी. ज्यादातर परीक्षार्थी परिणाम देख कर खुश नहीं थे. वैसे भी इंटरनेट कैफे पर परिणाम देखने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या इस बार बेहद कम रही. ज्यादातर परीक्षार्थियों ने स्मार्ट फोन पर घर बैठे अपना परिणाम देखा. हालांकि जानकारी में आये ज्यादातर परिणामों ने इस बात की पुष्टि की कि परीक्षार्थी अपने परिणाम को लेकर संतुष्ट नहीं है. कई कैफे संचालकों ने भी कुछ इसी तरह की बात कही.
शहर के प्रमुख इंटरनेट कैफे मिश्रा इंटरप्राइजेज के ऑपरेटर पिंटू कुमार ने कहा उन्होंने तीन सौ से ज्यादा परीक्षार्थियों के परिणाम देखे. इनमें फेल करने वाले छात्रों की संख्या ही अधिक रही, जबकि प्रथम श्रेणी में पास करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 10 फीसदी से ज्यादा नहीं रही. प्रथम श्रेणी में भी अंकों का प्रतिशत 60 -65 के आसपास ही रहा. द्वितीय श्रेणी में पास छात्र-छात्रों के प्राप्तांक भी औसत रहे. देव कंप्यूटर के ऑपरेटर श्रवण कुमार के मुताबिक उन्होंने 44 परिणाम देखे जिनमें अधिकतर द्वितीय श्रेणी में पास छात्रों के रहे.
आठ छात्रों ने प्रथम श्रेणी में पास किया तो 14 फेल रहे. आजाद वीडियो के संचालक विक्की आजाद ने बताया कि उन्होंने जो 50 रिजल्ट देखे उनमें अधिकतर पास रहे प्रथम और द्वितीय श्रेणी में पास छात्र-छात्राओं की संख्या हालांकि औसत रही. शहर के अन्य इंटरनेट कैफे संचालकों ने भी परीक्षा परिणाम को लेकर परीक्षार्थियों की निराशा का जिक्र किया. एक कैफे में समुखिया क्षेत्र के रूपेंद्र कुमार मिले जिन्होंने 61 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम श्रेणी में इंटर सांइस की परीक्षा पास की. अपने प्राप्तांक पर वे संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने कहा उन्हें 75 प्रतिशत अंक की उम्मीद थी.
उन्होंने आशंका व्यक्त की कि कहीं गड़बड़ हुई है. प्रथम श्रेणी में ही पास नवीन, नवेंदु, श्रश, मनेंद्र, फणी भूषण, एजाज तथा सुकेश ने भी परीक्षा में मिले अंकों को लेकर निराशा व्यक्त की. उन्हें इस बात का दु:ख था कि प्राप्तांकों के आधार पर उन्हें अच्छे कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पायेगा. वहीं अनवर, कृति, अनिमेष, रश्मि, अजय, सनातन, कमल, विप्लव और नीरज ने कहा कि द्वितीय श्रेणी में पास होने पर उन्हें अफसोस जरूर है.
लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि वे प्रथम श्रेणी में पास करेंगे. उन्होंने आगे बेहतर करने की बात कही. इधर परीक्षा में फेल रहे धर्मेंद्र, रिंकु, राजीव, संजय, पंचानंद, मुकेश, प्रसन, पिंटू तथा मनोहर आदि ने कहा कि फेल होने पर उन्होंने निराशा जरूर हैं, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि वे फेल होंगे. उन्होंने परीक्षा में बेहतर लिखा था फिर भी वे फेल कर गये तो इसे वे चुनौती के तौर पर लेते हैं. आगे परीक्षा प्रथम श्रेणी में ही पास करेंगे. वे अभी से मेहनत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें