36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदर्स-डे : अस्पताल में नये मेहमानों की गूंजी किलकारियां

कटोरिया : मां मुझे तेरी आंचल में पलना है, हर घड़ी मुझे तेरे साथ चलना है’. जी हां शायद इसी गाने के गुनगुनाते हुए सभी नवजात को अपनी मां के आंचल में काफी सुकुन मिल रहा था. मदर्स-डे के मौके पर रेफरल अस्पताल में रविवार को नये महमानों की किलकारियां गूंजती रही. इस यादगार दिन […]

कटोरिया : मां मुझे तेरी आंचल में पलना है, हर घड़ी मुझे तेरे साथ चलना है’. जी हां शायद इसी गाने के गुनगुनाते हुए सभी नवजात को अपनी मां के आंचल में काफी सुकुन मिल रहा था. मदर्स-डे के मौके पर रेफरल अस्पताल में रविवार को नये महमानों की किलकारियां गूंजती रही. इस यादगार दिन के मौके पर आधा दर्जन से अधिक प्रसूताओं को मातृत्व सुख की प्राप्ति हुई. कटोरिया बाजार के थाना रोड निवासी रितेश रंजन गुप्ता की पत्नी नूतन गुप्ता (23वर्ष) को रविवार की सुबह 8 बज कर 20 मिनट पर अयान नामक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई.

घुमनी गांव के शहनवाज अंसारी की पत्नी मेहरून निशा (22वर्ष) ने रात्रि 12 बज कर 10 मिनट पर मुनीजा खातून नामक पुत्री को जन्म दिया. बड़वासिनी पंचायत के डुमरिया गांव निवासी महेश यादव की पत्नी संगीता देवी (25वर्ष) ने दिन के एक बजे रूपेश नामक पुत्र को सकुशल जन्म दिया. वहीं कठौन पंचायत के डोमकट्टा गांव निवासी राजेश राय की पत्नी रीता देवी (26वर्ष) ने मनीष नामक पुत्र को जन्म दिया.

रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल व स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने वार्ड में भर्ती सभी प्रसूता को मदर्स-डे की बधाई भी दी. इधर चिकित्सक डा नरेश प्रसाद व डा एसडी मंडल, एएनएम रीना कुमारी, निशा प्रिया आदि सभी जच्चा-बच्चा की देखभाल में मुस्तैद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें