23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के लिए सफेद हाथी बना हिरंबी बांध

बांका : जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत बहुद्देशीय हिरंबी बांध किसानों के लिए दूर का तारा बना हुआ है. किसानों को पटवन के लिए इससे पानी नहीं मिल पा रहा है. इस बांध से हिरंबी के आसपास के 22 राजस्व मौजे के खेतों का पटवन होता था. पिछले कुछ वर्षों से किसान इस बांध से […]

बांका : जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत बहुद्देशीय हिरंबी बांध किसानों के लिए दूर का तारा बना हुआ है. किसानों को पटवन के लिए इससे पानी नहीं मिल पा रहा है. इस बांध से हिरंबी के आसपास के 22 राजस्व मौजे के खेतों का पटवन होता था. पिछले कुछ वर्षों से किसान इस बांध से अपनी खेतों का पटवन नहीं कर पा रहे हैं.
बांध के क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ इसमें गाद भर जाने से पानी का ठहराव नहीं हो पा रहा है. फिलहाल बांध के जीर्णोंद्धार का कार्य चल रहा है. यह कार्य कब तक चलेगा, यह विभागीय अभियंता और ठेकेदार भी नहीं जानते.
किसान निराश हैं. उनकी खेतों को सिंचाई के लिए पानी चाहिए जो शायद इस बार भी इस बांध से उन्हें नहीं मिल पायेगा, अगर बरसात के पूर्व इसका जीर्णोद्धार कार्य पूरा नहीं हुआ तो. हालांकि विभाग का दावा है कि संबद्ध अधिकारी इसे हरहाल में बरसात से पूर्व पूरा कर लेने के लिए सचेष्ट हैं. इस बीच बुधवार को विभागीय उड़न दस्ते ने इस बांध में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का निरीक्षण किया. उड़न दस्ता टीम पटना से यहां पहुंचा था. निरीक्षण के दौरान विभागीय कार्यपालक अभियंता भी उनके साथ थे.
इस दौरान मौके पर पहुंचे किसानों ने उड़न दस्ता में शामिल अधिकारियों से शिकायत की कि बांध के जीर्णोद्धार का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है. उम्मीद नहीं है कि बरसात से पूर्व यह पूरा हो पायेगा. अगर ऐसा हुआ तो इस बार भी खरीफ फसल में पटवन के लिए पानी उन्हें नहीं मिल पायेगा. बांध में अब भी बहुत कार्य बांकी है. जो कार्य किये गये हैं वे भी त्रुटिपूर्ण हैं.
अगर यही स्थिति रही तो बांध का यह जीर्णोद्धार और इसके नाम पर व्यय किये पैसे पानी में डूब जायेंगे. उड़न दस्ता के अधिकारियों ने कार्यपालक अभियंता को हिरंबी बांध के जीणार्ेद्धार का काम खरीफ मौसम शुरु होने से पूर्व हरहाल में पूरा करा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने बांध के जीर्णोद्धार में लगे संवेदक को भी गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं समय पर कार्य पूरा करने की सख्त हिदायत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें